कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी पंचायत अंतर्गत खड़वारा गांव में बकरी द्वारा गेहूं की फसल चरने का विरोध करने पर किसान व उसके पुत्र के साथ बेरहमी से मारपीट की गयी. मारपीट में खड़वारा गांव निवासी स्व ठाकुर यादव का पुत्र रूपन यादव (45वर्ष) एवं उसका पुत्र साजन कुमार (22वर्ष) जख्मी हो गए. घटना के संबंध में पीडित रूपन यादव ने गांव के ही सरजू यादव, उसकी पत्नी जिरवा देवी, पुत्र अरूण यादव व जयप्रकाश यादव के विरूद्ध थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. पीड़ित ने पुलिस से मामले की जांच व कार्रवाई की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है