खबर छपने पर डीसीएलआर ने लिया संज्ञान प्रभात इंपैक्ट प्रतिनिधि धोरैया सोमवार को प्रभात खबर के अंक में मतदाता सूची में हेराफेरी की संबंधित खबर प्रकाशित होने के उपरांत धोरैया विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीसीएलआर वंदना सिन्हा ने इस पर संज्ञान लिया है. इसको लेकर उन्होंने सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी धोरैया सह अधिसूचित बीडीओ से मतदान केंद्रों की जांच कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. बताया गया है कि धोरैया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 193 तथा 195 पर एक ही मतदाता का नाम दो जगहों पर अंकित रहने से संबंधित मामले में जांच प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. बताया गया है कि प्रभात खबर में पूर्व विधायक मनीष कुमार द्वारा धोरैया प्रखंड के ग्राम पंचायत मकैता बबूरा, काठबनगांव बीरबलपुर, ताहीरपुर गौरा, सिज्झत बलियास, सैनचक, महिला बिशनपुर, करहरिया, कुर्मा, जयपुर, चलना तथा अहीरो में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फर्जी तरीके से मतदाताओं का नाम जोड़ने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर डीसीएलआर ने बीडीओ को उपरोक्त पंचायत एवं मतदान केंद्रों की जांच कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बताते चलें कि सोमवार के अंक में प्रभात खबर में वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम जोड़ने व हटाने की प्रक्रिया हुई तेज, नामक शीर्षक के साथ खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

