धोरैया. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीडीओ अरविंद कुमार व थानाध्यक्ष अमित कुमार ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के करीब आधे दर्जन मतदान केंद्रों का जायजा लिया गया. बीडीओ ने बताया कि पैर, चलना, अहीरो, रणगांव, सिंगारपुर आदि मतदान केंद्रों पर पहुंचकर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया गया. बीडीओ ने बताया कि जहां चार-चार बूथ हैं, वहां एंट्री व निकासी का अवलोकन किया गया. इसके अलावा रैंप, शौचालय, बिजली आदि की भी जानकारी ली गयी. जिन बूथों पर समस्याएं पायी गयी, वैसे में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा सेक्टर पदाधिकारी को अविलंब मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने कहा कि मतदान के दौरान मतदाता को किसी तरह की असुविधा ना हो, इसके लिए प्रखंड प्रशासन कटिबद्ध रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

