बांका/बाराहाट. थाना क्षेत्र के तुरडीह गांव निवासी निरज मंडल के खेत में लगे समरसेबुल की शनिवार की देर रात चोरी करते थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी संजीव कुमार यादव, छोटू यादव एवं सनियास राय गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित किसान ने थाने में दिये आवेदन में बताया कि तीन व्यक्ति खेत में लगे समरसेबुल की चोरी कर रहे थे. इसी दौरान घटना की सूचना बाराहाट पुलिस को दी. पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महेश कुमार अपर पुलिस पदाधिकारी सूरज सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर तीनों चोर को धर दबोचा एवं पुलिस ने तीनों गिरफ्तार चोर के पास से समरसेबुल सहित एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की. पीड़ित किसान निरज मंडल के आवेदन पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीनों आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज भेज दिया. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि तुरडीह गांव में समरसेबुल की चोरी की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों चोरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित किसान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए रविवार को तीनो चोरों को पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

