23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका के युवक का ओडिशा में ट्रेन से गिरकर मौत, पीड़ित परिजनों को सूचना देने की अपील

30 जुलाई को उक्त युवक ट्रेन से गिरकर हो गया था जख्मी

बांका. सदर थाना के मनु कुमार पांडेय का विगत 30 जुलाई को ओडिशा रायगढ़ स्टेशन के पास ट्रेन से गिर जाने के कारण उनकी मौत हो गयी है. इसको लेकर ओडिशा पुलिस के द्वारा बांका जिला प्रशासन को सूचना दी गयी है. जिसमें बताया गया है कि विगत 30 जुलाई को उक्त युवक ट्रेन से गिरकर जख्मी हो गया था. जिसका इलाज ओडिशा के एक अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान दिवंगत मनु कुमार पांडेय के द्वारा बताया गया था कि वह बांका जिला के बांका थाना का रहने वाला है. जिनके पिता का नाम नारायण कुमार पांडेय है. जिसके बाद विगत 4 अगस्त का इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गयी. लेकिन परिजनों को अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. इसको लेकर ओडिशा पुलिस की ओर से संपर्क नंबर जारी किया गया है. जिसमें महावीर शर्मा मो.नं. 9777627200 एवं थाना प्रभारी विजय कुमार वेग 8249648731 का नंबर जारी करते हुए संपर्क की अपील की गयी है. मामले में ओडिशा पुलिस ने जिला प्रशासन बांका से संपर्क कर उनके परिजनों की पहचान करने का अनुरोध किया है. बताया जा रहा है ओडिशा पुलिस विगत एक महीने से उनके परिजनों की पहचान करने में जुटी है. लेकिन अभी तक उनके परिजनों से संपर्क नहीं हो पायी है. मामले में जिला प्रशासन की ओर से पीडित परिजनों को मदद करने की अपील की गयी है. उत्पाद विभाग ने दो तस्कर व 4 शराबी को किया गिरफ्तार बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान के तहत बौंसी थाना के सुखनिया पुल के समीप से 4.845 लीटर विदेशी शराब के साथ भोडा निवासी अभियुक्त अनुज यादव व चालक पप्पु मरीक को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी बाईक जब्त की है. इसके अलावा 4 व्यक्तियों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में उपस्थित कराया गया. जो जुर्माना देने के बाद रिहा हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें