बांका.डीएम अंशुल कुमार के निर्देश व सतत मॉनिटरिंग के बल पर एक बार फिर बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम मामले में बांका अव्वल रहा है. सूबे में तृतीय स्थान प्राप्त किया है. साथ ही विगत 10 माह से बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम की राज्य स्तरीय रैंकिंग में बांका प्रथम तीन स्थान के अंदर है. डीएम के निर्देशानुसार शिकायत निवारण के लिए प्राप्त मामलों को प्राथमिकता के आधार पर जिले में पदस्थापित विभिन्न लोक प्राधिकारों के द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समाधान किया जा रहा है. जिसके कारण बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के द्वारा जारी सूची में बांका जिले में समीक्षित माह में नियत समय सीमा में प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निस्तारण किया गया है. इस उपलब्धि के लिए बांका जिले को नियत समय सीमा में निर्धारित मामलों के निर्धारित प्राप्तांक 30 में से 30 प्राप्त हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है