धोरैया थाना क्षेत्र का मामला संवाददाता, भागलपुर बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के चतुर्भुज गांव निवासी 62 वर्षीय जयकृष्ण सिंह की मौत इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हो गयी. हव चारा मशीन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह वह अपने घर के पास इलेक्ट्रॉनिक चारा मशीन से चारा काट रहे थे. इसी दौरान असंतुलित होकर गिर पड़े और कटर से कट गये. घटना के तुरंत बाद परिजनों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया, जहां इलाज के क्रम में सुबह 10.35 बजे उनकी मृत्यु हो गयी. मायागंज परिसर में मौजूद बरारी कैंप पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पुत्र नीरज कुमार सिंह ने पुलिस को फर्द बयान दिया है. इस घटना से परिजनों के साथ पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. जयकृष्ण सिंह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं. वह गांव में मेहनती और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

