10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली चोरी के आरोप में दो लोगों पर प्राथमिकी

बिजली चोरी के आरोप में दो लोगों पर प्राथमिकी

शंभुगंज. भट्ठाचक मंझगाय गांव में विद्युत विभाग के पदाधिकारी के द्वारा कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश हैं. विद्युत विभाग के पदाधिकारी के द्वारा विद्युत मीटर घर से उखाड़कर लाने व कई लोगों पर जुर्माना लगाने, गरीबों पर बिजली चोरी का केस दर्ज करने के बाद लोगों में विद्युत विभाग के पदाधिकारी के कारवाई के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया हैं. ग्रामीणाों के अनुसार भट्ठाचक मंझगाय गांव में दर्जनों लोग ऐसे हैं, जिनके घर में विद्युत विभाग के द्वारा विधुत मीटर लगाया गया है. वह लोग वर्षों से बिजली जला रहे थे. इसमें से सुदीन ठाकुर, कैलाश साह, अमर ठाकुर, लच्छो देवी, ललन ठाकुर, माने ठाकुर सहित कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें ना तो आज तक विद्युत विपत्र मिला, न ही कोई नोटिस मिला. सरकार ने 125 यूनिट तक बिजली गरीबों को मुक्त कर दिया, तब विधुत विभाग की नजर इन उपभोक्ताओं पर टेढ़ी हो गयी. विभाग के पदाधिकारी के द्वारा सुदीन ठाकुर, कैलाश साह, अमर ठाकुर सहित आधे दर्जन लोगों के घर पर छापेमारी की इनमें से कई लोगों का मीटर उखाड़ कर चले गये. कई लोगों पर जुर्माना लगाया गया है. पीड़ित कैलाश साह ने बताया कि इस घटना के बाद ये उपभोक्ता एकजुट होकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. कनीय अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि भट्ठाचक मंझगाय गांव में वैसे दो उपभोक्ताओं पर कार्रवाई हुई है, जिसका कनेक्शन विच्छेदन करने के बाद भी वह बिजली चोरी कर जला रहा था. एक उपभोक्ता मीटर से बायपास तार जोड़कर बिजली चोरी कर रहा था. इनलोगों को पूर्व में नोटिस भी दिया गया था. दो उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel