अमरपुर. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. इसका पालन करते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ के नेतृत्व में शहर समेत विभिन्न चौक चौराहों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर व पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. नगर पंचायत के कर्मी सुबह से ही बैनर व पोस्टर हटाने के कार्य में जुट गये. कुछ जगहों पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता स्वयं बैनर व पोस्टर हटाने के कार्य में जुट गये. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि आगामी 13 अक्तूबर को चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी होगी. 20 तक संभावित प्रत्याशी अपना नामांकन प्रक्रिया पूरी करेंगे. 21 को स्क्रूटनी एवं 23 तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 11 नवंबर को होगा. 14 नवंबर को मतगणना होगी. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

