शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के चटमाडीह गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में पूजा-अर्चना करने गये गांव के ही एक युवक के साथ तीन लोगों ने जमकर मारपीट की. इससे युवक अमृत कुमार जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार चटमाडीह गांव के ठाकुरबाड़ी में सोमवार की सुबह में गांव के ही अमृत कुमार पूजा-अर्चना करने गया था. जहां पूर्व से ही बैठे तीन लोग वहां नशापान कर रहे थे. जब अमृत कुमार ने ठाकुरबाड़ी परिसर में नशा पान करने का विरोध किया तो तीन युवकों ने उसे गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद जख्मी हालत में अमृत कुमार थाना पहुंच कर घटना को लेकर जख्मी अमृत कुमार ने गांव के ही तीन लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

