अमरपुर. थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव स्थित महादलित टोला में मंगलवार की सुबह तेज आंधी में विद्युत प्रवाहित तार आपस में टकराने से निकली चिंगारी से फुस के छप्पर में आग लगने से पूरा घर जलकर राख हो गया. पीड़ित गृहस्वामी सिंघेश्वर पासवान ने बताया सुबह करीब चार बजे तेज आंधी से छप्पर के उपर से गुजरे विद्युत प्रवाहित तार टकरा गया. जिसकी चिंगारी छप्पर पर गिरने से फुस में आग लग गया. घटना के वक्त घर में परिवार के सभी सदस्य सोये थे. छप्पर में आग की लपटें देख परिवार के सभी सदस्य अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकले. शोर मचाने पर काफी संख्या ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन घर में रखा खाद्यान्न, साइकिल सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पंसस रंधीर राय मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

