धोरैया. प्रखंड के बटसार ग्राम कचहरी के सरपंच भरोसी मंडल की पत्नी सविता देवी की मौत सड़क हादसे में सन्हौला थाना के समीप हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बुधवार दोपहर सन्हौला थाना चौक के पास तेज रफ्तार ईंट लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सरपंच की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सविता देवी अपने मायके जमीन कलिकापुर में आयोजित भोज कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से अपने सरपंच पति के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान सन्हौला थाना चौक के पास तेज रफ्तार ईंट लदे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सविता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

