शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय गुलनी कुशहा में बुधवार को विभिन्न क्लबों का गठन किया गया. इसमें यूको क्लब, यूथ क्लब, विज्ञान क्लब और मैथ क्लब का गठन किया गया. संबंधित क्लब के बारे में शिक्षकों द्वारा वर्ग नवम से 12वीं तक के उपस्थित छात्रों के बीच उसकी जानकारी दी गयी. विभिन्न क्लबों के गठन के बाद यूथ और यूको क्लब के चयनित बच्चों ने लगातार विद्यालय नहीं आने वाले छात्र-छात्राओं के घर पर दस्तक दी.. क्लब के सदस्यों द्वारा उसके माता-पिता अभिभावक और बच्चों से मिले और विद्यालय में होने वाले सभी कार्यक्रम को उनके माता-पिता को बताया गया और विद्यालय विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया. सभी अभिभावकों ने इस बात को भली भांति समझा कर विद्यालय बच्चों को भेजने को लेकर प्रेरित करने की बात कही गयी. इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानमंत्री बाल संसद के अंतर्गत बिन्नी कुमारी अपना नेतृत्व की क्षमता को दर्शाया. उनके साथ वर्ग नवम की विभिन्न छात्रों और शिक्षकों के साथ इस कार्यक्रम को प्रसन्नता पूर्वक समाप्त किया. इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमारी आशा सिंह, मनोज कुमार दीपक, शैलेश कुमार राय, विभीषण शाह, प्रशांत कुमार सोनू, पंचानन कुमार, पिंटू ठाकुर, मृत्युंजय कुमार सुमन, सुमन कुमार, उषा यादव, रेखा कुमारी, विजय कुमार पंजियारा, राहुल कुमार सिंह के साथ-ही साथ छात्र -छात्रा ईशु कुमारी, प्रीति कुमारी, आस्था कुमारी, साक्षी कुमारी, कुमारी आरोही, ज्योति कुमारी, पुष्पा कुमारी, सुहानी कुमारी, संपत कुमार, स्वप्निल कुमार, बसंत कुमार आदि छात्रों ने कार्यक्रम को सफल बनान में अपना पूर्ण सहयोग दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

