10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीताचक गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या, दर्ज हुई प्राथमिकी

सीताचक गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या, दर्ज हुई प्राथमिकी

धोरैया. थाना क्षेत्र अंतर्गत सीताचक गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर विवाहिता शोभा कुमारी के पिता बौंसी थाना क्षेत्र के दलिया गांव निवासी कौशल कुमार मांझी ने धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी मेें कहा है कि सीताचक निवासी उचित कुमार मांझी से वर्ष 2013 में पुत्री शोभा कुमारी की शादी हुआ था, जिससे दो संतान हैं. बुधवार की रात 9 बजे उचित कुमार मांझी ने फोन कर बताया कि शोभा अंदर से किवाड़ बंद कर सो गयी है, नहीं खोल रही है, बच्चा सब बाहर रो रहा है. जब वह परिवार के साथ अपनी बेटी के घर पहुंचे तो देखा कि आंगन में शव पड़ा हुआ है. सर से कपड़ा हटाकर देखा तो पता चला कि गले में काला दाग था, जिससे लगा की गला दबाकर मार दिया गया है. दामाद उचित कुमार मांझी उड़ीसा में मजदूरी करते हैं. सास सुनीता देवी तथा ससुर केदार मांझी बराबर उसकी बेटी को पैसा मांगने को कहता था. कभी पलंग, फ्रिज, कूलर, गोदरेज मांगने को कहता था. समान नहीं लाने पर गाली- गलौज करता था. वहीं घटना के बाद धोरैया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel