14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से बुलाकर दोस्त ने की दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घर से बुलाकर दोस्त ने की दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भगवान किस्कू के अपहरण का मामला बौंसी थाना में 3 अप्रैल को दर्ज कराया था

बौंसी. बौंसी थाना क्षेत्र के गोलहट्टी गांव के समीप जंगल से पुलिस ने सड़ी गली हालत में 41 वर्षीय अधेड़ आदिवासी का शव शनिवार को बरामद किया है. मामले में पुलिस ने युवक के दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया कि दोस्त की निशानदेही पर ही शव को गड्ढे से मिट्टी हटाकर पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के साहू पोखर गांव निवासी सोवाती मुर्मू ने अपने पति भगवान किस्कू के अपहरण का मामला बौंसी थाना में 3 अप्रैल को दर्ज कराया था. बताया जाता है कि 1 अप्रैल को ही मृतक के दोस्त बंगवरिया गांव निवासी अरविंद यादव के पुत्र फंटूश यादव के द्वारा मृतक को घर से बुलाकर अपने साथ ले जाया गया था. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि गांव के बाहर पुलिया के समीप दोनों के बीच किसी मामले को लेकर मारपीट हो गयी थी. मारपीट की घटना में मृतक के सिर में गंभीर चोट लगी. इसके बाद उसकी मौत हो गयी थी. हत्या को छिपाने के लिए मृतक के शव को वहां से ले जाकर गोलहट्टी गांव के समीप एक जंगल में गड्ढा कर छिपाया था. हालांकि पुलिस को अब तक हत्या के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि दोनों नशे की हालत में थे. आरोपी युवक को पुलिस ने थाना क्षेत्र के भलजोर के समीप से गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर शव बरामद करने के साथ-साथ आरोपी के ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है. मृतक की पत्नी के आवेदन पर बौंसी थाना में कांड संख्या 111 /25 के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई आरंभ कर दी गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.

घटनास्थल पर पहुंची थी पुलिस पदाधिकारी की टीम घटना की जानकारी मिलने के बाद बौंसी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अर्चना कुमारी, सीओ कुमार रवि, बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर राजरतन, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान, बंधुवा कुरावा थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, पंचवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह के साथ-साथ एफएसएल टीम की पदाधिकारी आकांक्षा दीक्षित भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात की. घटनास्थल का टीम ने बारीकी से मुआयना किया. साथ ही एफएसएल टीम के द्वारा वहां से साक्ष्य के तौर पर कई तरह के सैंपल भी लिए गये हैं.

परिजनों का रो-रो कर है बुरा हाल

भगवान किस्कू की मौत के बाद घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के पिता बुजुर्ग मुंशी किस्कू और मां महारानी मुर्मू के साथ-साथ मृतक की पत्नी सहित अन्य का कहना है कि मामले में जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई हो. जबकि मृतक के 10 वर्षीय पुत्र शिव और 8 वर्षीय पुत्री शिवानी भी घटना के बाद से बदहवास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel