अमरपुर. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आपसी विवाद से तंग आकर दंपती व एक विवाहिता ने जहर खा लिया. जानकारी के अनुसार, पहली घटना थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव की है. जहां आपसी कलह से तंग आकर पति व उनकी पत्नी ने कीड़ा सफाई करने वाला फिनाइल पी लिया, जबकि दूसरी घटना थाना क्षेत्र के खेमीचक गांव में घटित हुई. जहां एक विवाहिता ने घरेलू विवाद से तंग आकर घर में रखा कीटनाशक दवाई खा ली. गंभीर स्थिति में परिजनों के द्वारा कुशमाहा गांव निवासी मनीष झा व उनकी पत्नी लूसी कुमारी व खेमीचक गांव निवासी चंदन कुमार की पत्नी शिखा कुमारी को इलाज लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ अमीत कुमार शर्मा ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया. वहीं दंपती की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

