7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ शाखा से उचक्का ने उड़ाये 2.60 लाख रुपये

बौंसी, बांकाः बौंसी बाजार स्थित एसबीआइ शाखा में पैसा जमा कराने आये पेट्रोल पंप के प्रबंधक देवेन्द्र कुमार मिश्र से दो उचक्कों ने 2.60 लाख रुपये उड़ा लिये. घटना बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है. गुरुधाम फ्यूल सेंटर के कर्मी प्रतिदिन की तरह रुपयों से भरा थैला लेकर गांधी चौक स्थित शाखा में पहुंचे. […]

बौंसी, बांकाः बौंसी बाजार स्थित एसबीआइ शाखा में पैसा जमा कराने आये पेट्रोल पंप के प्रबंधक देवेन्द्र कुमार मिश्र से दो उचक्कों ने 2.60 लाख रुपये उड़ा लिये. घटना बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है.

गुरुधाम फ्यूल सेंटर के कर्मी प्रतिदिन की तरह रुपयों से भरा थैला लेकर गांधी चौक स्थित शाखा में पहुंचे. बैंक के बाहर से ही पीछा कर रहे दो संदिग्ध लुटेरों में एक काउंटर की तरफ कर्मी के पीछे-पीछे चला गया. अंदर के काउंटर पर किसी बैंककर्मी को नहीं देख कर पंप मैनेजर ने पैसे का थैला काउंटर पर रख पूछताछ करने लगा. इसी बीच थैला लेकर चोर भाग निकला. हालांकि उस वक्त किसी ने उसे भागते नहीं देखा. पंप मैनेजर के हल्ला करने पर सबको इस घटना की खबर मिली. प्रबंधक अरविंद कौशिक ने मुख्य गेट को बंद करा दिया. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैंक पहुंचे एवं सभी लोगों की तलाशी ली. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तसवीर के आधार पर जिले के सभी मार्गो पर वाहन चेकिंग कराया गया. उधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही पंप मालिक अनुपम गर्ग ने बौंसी के व्यवसायियों के साथ बैंक पहुंच कर जानकारी ली. व्यवसायियों ने प्रशासन से लुटेरों को गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने बताया कि संदिग्धों की शिनाख्त कर ली गयी है. शीघ्र ही इस मामले में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

क्षेत्र में लगातार हो रहे लूट के कारण लोग भयभीत हैं. पिछले 17 फरवरी को पैसे निकालने आयी शिक्षिका माला कुमारी से 25 हजार रुपये भी बदमाशों ने उड़ा लिये थे. जबकि ग्रामीण बैंक से आंगनबाड़ी का पैसा निकाल कर जा रही सेविका से 15 हजार की राशि लुटेरों ने बैंक के बाहर ही लूट लिया था. इन सभी मामलों में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इधर, भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राहुल डोकानियां व उपाध्यक्ष सोनू चौधरी ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें