बांका : सदर प्रखंड के ढाकामोड़ स्थित अमर शहीद सतीश चंद्र झा की जयंती बुधवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्र की अगुवाई में मनायी गयी. सर्वप्रथम यहां कांग्रेसियों ने प्रतिमा के आसपास के जगहों की सफाई की. बाद में शहीद सतीश चंद्र झा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अपने लिए तो सभी जीते मगर देश के लिए जीना सौभाग्य की बात होती है. जिसमें बांका के कई लाल शुमार हैं.
जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना घर द्वार सब कुछ छोड़ दिये. जिससे जिलावासी आज भी गौरवान्वित हैं. इस अवसर पर तेलिया पंचायत मुखिया दिलीप यादव, खड़हारा पंचायत मुखिया काशीनाथ मिश्र, कमलाकांत झा, संजय झा, नारायण सिंह, महेश्वरी झा, मार्शल झा, पवन, त्रिभुवन पंडित, मनोज झा, ओमजीत झा, दिनेश पासवान, रविद्र ठाकुर सहित अन्य समाजसेवी मौजूद थे.