10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौंसी की कुडरो पंचायत में आज उतरेंगे सीएम

निश्चय यात्रा . हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे सिंहेश्वरी गांव, योजनाओं की समीक्षा के बाद करेंगे चेतना सभा जिला प्रशासन की ओर से सीएम को तीन लेयर की चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. बांका : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निश्चय यात्रा के सातवें चरण में गुरुवार को बांका पहुंचेंगे़ भागलपुर से मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधे बौंसी […]

निश्चय यात्रा . हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे सिंहेश्वरी गांव, योजनाओं की समीक्षा के बाद करेंगे चेतना सभा

जिला प्रशासन की ओर से सीएम को तीन लेयर की चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
बांका : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निश्चय यात्रा के सातवें चरण में गुरुवार को बांका पहुंचेंगे़ भागलपुर से मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधे बौंसी स्थित कुडरो पंचायत में बने हेलीपैड पर 10:25 बजे उतरेंगे़ वहां से पंचायत के सिंहेश्वरी गांव पहुंचकर सात निश्चय योजनाओं का निरीक्षण करेंगे़ सीएम सिंहेश्वरी गांव में करीब आधा घंटा रूक कर हर घर नल का जल, शौचालय निर्माण, गली व नाली निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों की फीडबैक लेंगे़ इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से बांका पहुंचेंगे़ इस दौरान सीएम 11:40 बजे सदर अस्पताल स्थित करीब नौ करोड़ से बने नवनिर्मित जीएनएम अस्पताल का उद्घाटन करेंगे व अनुमंडल परिसर स्थित अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय का निरीक्षण भी करेंगे.
बाद में सीएम 12:25 बजे स्थानीय इंटर स्तरीय आरएमके मैदान में आयोजित चेतना सभा को संबोधित करेंगे़ करीब 02:05 बजे चेतना सभा की समाप्ति के बाद सीएम स्थानीय पीबीएस कॉलेज स्थित बने हेलीपैड पर पहुंचकर हेलिकॉप्टर से भागलपुर के लिए रवाना हो जायेंगे. जहां शाम के पांच बजे बांका व भागलपुर के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे़ जिला प्रशासन ने सीएम को तीन लेयर की सुरक्षा व्यस्था प्रदान की है. सीएम की सुरक्षा में पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी को कई सेक्टरों में विभक्त कर सभी कार्यक्रम स्थल पर तैनाती की है. उधर सीएम के कार्यक्रम को लेकर बौंसी के कुडरो पंचायत के सिंहेश्वरी गांव सज-धज कर पूरी तरीके से तैयार है. सीएम के आगमन को लेकर पूरे गांव में उत्सवी माहौल व्याप्त है. सीएम के साथ जिला प्रभारी मंत्री सह जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के अलावा कई वरीय पदाधिकारी आदि मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें