ठाकुरगंज : मानव श्रृंखला को सफल के साथ साथ ऐतिहासिक बनाने को लेकर सरकारी महकमे की जोरदार कवायद जारी है.इसी क्रम में मंगलवार को ब्लॉक परिसर के पैक्स गोदाम में वरीय उप समाहर्ता रामाशंकर की अध्यक्षता में प्रखण्ड के सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक के साथ बैठक की गई.बैठक के दौरान आगामी 21 जनवरी को मद्य निषेध को लेकर मानव श्रृंखला को पुरजोर तरीके से सफल बनाने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.बैठक में वरीय उप समाहर्ता रामा शंकर के अलावे बीडीओ गनौर पासवान, सीओ मो इस्माईल के साथ साथ प्रखण्ड के बिभिन्न विद्यालयो के सैकड़ों प्रधान शिक्षक गण मौजूद थे.
Advertisement
मानव श्रृंखला को लेकर चल रही है जोरदार तैयारी
ठाकुरगंज : मानव श्रृंखला को सफल के साथ साथ ऐतिहासिक बनाने को लेकर सरकारी महकमे की जोरदार कवायद जारी है.इसी क्रम में मंगलवार को ब्लॉक परिसर के पैक्स गोदाम में वरीय उप समाहर्ता रामाशंकर की अध्यक्षता में प्रखण्ड के सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक के साथ बैठक की गई.बैठक के दौरान आगामी 21 जनवरी को […]
साइकिल रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक : बिहार में मद्य निषेध के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ ही आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला में भाग लेने हेतु साइकिल रैली का आयोजन मंगलवार को किया गया. साइकिल रैली में मौजूद सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के बच्चों के अलावा अन्य विभागों के कर्मी गलियों व मोहल्लों में भ्रमण कर स्लोगन के माध्यम से शराब बहिष्कार के लिए लोगों को जागरुक किया. साइकिल रैली प्रखंड के अन्य पंचायतों का भ्रमण करते हुए अपने अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची.
रैली में मौजूद वरीय उप समाहर्ता रामाशंकर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी बिहार के हित के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है.
बीडीओ गणौर पासवान ने कहा कि शराब बंदी एक सराहनीय पहल है. सीओ मो इस्माइल ने कहा कि शराब का सेवन सदैव दुखदाई हुआ है और ऐसे में मुख्यमंत्री के द्वारा शराब बंदी लोगों के हित के लिए सार्थक होता दिखाई दे रहा है. रैली में प्रखंड समन्वयक सभी सरकारी व गैरसरकारी विद्यालय के बच्चों के अलावे शिक्षकगण सहित सैकड़ों प्रखंड वासी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement