बांका : हर के करहरिया मुहल्ला स्थित दुर्गा मंदिर के समीप एक निजी विद्यालय एसटी जॉनसन स्कूल में एक शिक्षक द्वारा एक स्कूली छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला समाने आया है. जानकारी के अनुसार बाजार निवासी बबलू कुमार साह का नौ वर्षीय पुत्र मनीष कुमार एसटी जॉनसन विद्यालय में प्रथम वर्ग का छात्र है.
उक्त छात्र विद्यालय द्वारा संचालित हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता है. बुधवार की देर शाम वहां के शिक्षक ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. बच्चे का कसूर बस इतना था कि उसे मंगलवार को विद्यालय के एक शिक्षक जयप्रकाश कुमार ने 10 प्रश्न बनाने के लिए दिये थे. दूसरे दिन जब शिक्षक ने बच्चे से प्रश्न का जवाब मांगा तो बच्चा 10 में से चार प्रश्न का ही जवाब दे सका. इस पर शिक्षक ने बच्चे की जमकर पिटाई कर दी. बच्चे के गाल पर पिटाई के बाद जख्म के गहरे निशान हैं.
बच्चा दर्द से रात भर हॉस्टल में कहराते रहा. वहीं दूसरी तरफ वहां के शिक्षक बच्चे को शांत करने के लिए तरह-तरह का बहाना रात भर बनाता रहा. गुरुवार की शाम जब बच्चे का परिजन हॉस्टल बच्चे से मिलने गया तो देखा कि बच्चे की गाल पर चोट का गहरा निशान है और वो दर्द से बेचैन है. इसके बाद परिजन बच्चे को अपने साथ घर ले गये व निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया. हालांकि इसके पूर्व भी इस विद्यालय में यहां के शिक्षक द्वारा कई बच्चों के साथ मारपीट कर जख्मी कर देने की बात बतायी जा रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि शिक्षा के लिए जिस परिजनों ने अपने मासूम बच्चे को अपने से दूर रखकर पढ़ाई के लिए छोड़ते है वहां अगर इस तरह की पिटाई हो तो बच्चे का भविष्य क्या होगा. इस संबंध में विद्यालय के संचालक एनके सिंह ने बताया कि गलती से शिक्षक द्वारा बच्चों को मारा गया है. मामले को लेकर आरोपी शिक्षक को विद्यालय से निलंबित कर दिया गया है.