बांका : भागलपुर प्रमंडल का चुनाव आगामी ग्यारह दिसंबर को भागलपुर शिक्षक संघ भवन में होने जा रही है. उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष धनश्याम यादव ने दी. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यालय सचिव सह चुनाव पदाधिकारी मनोज कुमार व बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष सह
पर्यवेक्षक भागलपुर प्रमंडल रामवतार पांडेय को दिये आवेदन में कहा गया है कि आगामी 11 दिसंबर को भागलपुर में चुनाव होना है. जिसमें सभी सदस्य को भाग लेना अनिवार्य है ताकि भागलपुर प्रमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का चुनाव हो सके. जानकारी के अनुसार चुनाव के लिए 128 मतदाता है. जिसमें बांका से 53 तथा भागलपुर से 75 मतदाता है. इसमें कुल 15 पदाधिकारियों का चुनाव करना है. जिसमें बांका से सात तथा भागलपुर से आठ पदाधिकारियों का चुनाव होगा.