टायर फटने के कारण हुई दुर्घटना
Advertisement
राधानगर में टमाटर लदा पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त
टायर फटने के कारण हुई दुर्घटना सड़क पर बिखर गया सारा टमाटर कटोरिया : कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर राधानगर के उदयपुरा मोड़ स्थित मवेशी हाट के समीप रविवार की सुबह टमाटर लोड एक पिकअप वैन पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. गाड़ी पर लोड सारा टमाटर सड़क पर बिखर गया. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में […]
सड़क पर बिखर गया सारा टमाटर
कटोरिया : कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर राधानगर के उदयपुरा मोड़ स्थित मवेशी हाट के समीप रविवार की सुबह टमाटर लोड एक पिकअप वैन पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. गाड़ी पर लोड सारा टमाटर सड़क पर बिखर गया. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में फंसे चालक, खलासी व व्यापारी को ग्रामीणों के प्रयास से सकुशल बाहर निकाला गया. पिकअप वैन का अगला टायर अचानक फट जाने के कारण गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे ही पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
उक्त पिकअप वैन झारखंड के हजारीबाग टमाटर लोड कर भागलपुर मंडी जा रही थी. वैन के पलटने के बाद सड़क पर बिखरे टमाटर को घटनास्थल पर जुटे कुछ बच्चे व लोगों ने पॉलीथीन व गमछा में भर कर भागते भी रहे. जबकि राधानगर के युवकों ने चालक, खलासी व व्यापारी को टमाटर इकट्ठा करने में काफी सहयोग भी किया. हालांकि इस दौरान काफी मात्रा में टमाटर बर्बाद हो गया. जिससे टमाटर व्यवसायी को हजारों का नुकसान हुआ. दुर्घटना में चालक व खलासी दोनों बाल-बाल बच गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement