प्रयास. नक्सल समस्या व अपराध नियंत्रण के लिए िलया प्रस्ताव
Advertisement
तीन नये ओपी का होगा निर्माण
प्रयास. नक्सल समस्या व अपराध नियंत्रण के लिए िलया प्रस्ताव बांका जिला के नक्सल समस्याओं व विधि व्यवस्था को देखते हुए उनके निदान व नियंत्रण के लिए तीन नये ओपी के सृजन का प्रस्ताव गृह (आरक्षी) विभाग बिहार ने दिया है. कटोरिया : बांका जिला के नक्सल समस्याओं एवं विधि व्यवस्था को देखते तीन नये […]
बांका जिला के नक्सल समस्याओं व विधि व्यवस्था को देखते हुए उनके निदान व नियंत्रण के लिए तीन नये ओपी के सृजन का प्रस्ताव गृह (आरक्षी) विभाग बिहार ने दिया है.
कटोरिया : बांका जिला के नक्सल समस्याओं एवं विधि व्यवस्था को देखते तीन नये ओपी के सृजन का प्रस्ताव गृह (आरक्षी) विभाग बिहार ने दिया है. इसमें मोथाबाड़ी, मालबथान व ईनारावरण शामिल हैं. उक्त प्रस्ताव को कार्यरूप देने हेतु गृह विभाग ने जिला प्रशासन से कई बिंदुओं पर रिपोर्ट भी मांगी है. नये ओपी के क्षेत्र की आवागमन की सुविधा एवं उसमें किन-किन पंचायतों को रखना उचित होगा की भी जानकारी मांगी गयी है. थाना खोलने संबंधी भूमि अगर कोई भू-स्वामी स्वेच्छा से देना चाहते हैं, तो उस जमीन का खाता, खसरा, रकवा आदि सभी कागजात भेजने को कहा गया है.
प्रस्तावित नये ओपी स्थल के निकट सरकारी भूमि उपलब्ध रहने पर उसे चिंहित करना है. इसके अलावा सृजित होने वाले नये ओपी की भौगोलिक स्थिति का पूर्ण विवरणी, क्षेत्र का मानचित्र, कुल जनसंख्या, क्षेत्रफल के साथ-साथ नये क्षेत्र में ओपी सृजित करने का औचित्य भी गृह विभाग ने मांगी है. नये ओपी के परिसीमन में आने वाले पंचायतों के गांवों की सूची, पांच वर्षों में घटित अपराध का आंकड़ा एवं ओपी के लिए आवश्यक बल की विवरणी सूची भी तैयार की जा रही है.
जिला प्रशासन से मांगी रिपोर्ट
जंगल में अभियान चलाती पुलिस.
जमदाहा व जिलेबिया मोड़ का प्रस्ताव अधर में
कटोरिया थाना क्षेत्र के जयपुर ओपी को तो अब थाना का दर्जा मिल गया है. अब वहीं प्राथमिकी दर्ज होनी शुरू हो गयी है. लेकिन राज्य सरकार द्वारा जमदाहा व जिलेबिया मोड़ में नया पुलिस पिकेट बनाने का प्रस्ताव अब तक अधर में है. बेलहर थाना व सूइया ओपी के बॉर्डर पर स्थित जिलेबिया मोड़ में दूरी की वजह से आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. जमदाहा की भी दूरी कटोरिया से करीब बाइस किलोमीटर है.
नक्सली व आपराधिक गतिविधि पर अंकुश
कटोरिया थाना क्षेत्र का भौगोलिक परिदृश्य काफी विस्तृत होने के साथ-साथ दुरूह, पहाड़ी व जंगली क्षेत्र से घिरा होने के कारण नक्सली व आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाने में पुलिस पदाधिकारियों को काफी मशक्कत करनी होती है. अब तक कटोरिया थाना क्षेत्र में सिर्फ दो ही ओपी थे, जिसमें सूइया ओपी व जयपुर ओपी शामिल हैं. लेकिन मोथाबाड़ी, मालबथान व इनारावरण में नये ओपी का सृजन हो जाने से नक्सली गतिविधि एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस काफी मजबूत होगी. फुल्लीडुमर थाना व कटोरिया थाना के बॉर्डर पर स्थित मोथाबाड़ी की दूरी कटोरिया पुलिस मुख्यालय से करीब तेरह किलोमीटर है. जबकि मालबथान की दूरी बारह किलोमीटर व इनारावरण की दूरी दस किलोमीटर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement