14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिसंबर से होगी धान खरीद

पहल. किसानों के धान अधिप्राप्ति का न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी जिला एसएफसी कार्यालय, पैक्स अध्यक्ष एवं व्यापार मंडलों को धान खरीद को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. एक दिसंबर से इसकी खरीद की जायेगी. बांका : बिहार स्टेट फूड एण्ड सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड पटना के द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2016-17 में […]

पहल. किसानों के धान अधिप्राप्ति का न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी

जिला एसएफसी कार्यालय, पैक्स अध्यक्ष एवं व्यापार मंडलों को धान खरीद को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. एक दिसंबर से इसकी खरीद की जायेगी.
बांका : बिहार स्टेट फूड एण्ड सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड पटना के द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2016-17 में किसानों के धान अधिप्राप्ति का न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी करते हुए जिला एसएफसी कार्यालय, पैक्स अध्यक्ष एवं व्यापार मंडलों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसानों का धान निर्धारित समर्थन मूल्य पर पैक्स एवं व्यापार मंडल धान क्रय करेंगे. राज्य खाद निगम को नोडल एजेंसी के रूप में अधिसूचित किया गया है. जिले को लक्ष्य का शत प्रतिशत धान क्रय पंचायत स्तर पर पैक्सों एवं प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडलों द्वारा किया जाना है.
न्यूनतम समर्थन मूल्य
राज्य खाद निगम द्वारा इस वर्ष समान्य धान का दर 1470 रूपये प्रति क्विंटल एवं ए ग्रेड धान का 1510 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.
कैसे होगा भुगतान
किसानों के धान पैक्स एवं व्यापार मंडल में क्रय किये जाने के बाद उसका भुगतान धान क्रय केंद्र पर ही आरटीजीएस एवं नेफ्ट के माध्यम से किसानों को पैक्स एवं व्यापार मंडल द्वारा किया जायेगा. भुगतान की सूचना किसानों की पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी.
धान अधिप्राप्ति के लिए इन कागजात
जिले भर के पैक्स एवं व्यापार मंडल पर धान की बिक्री के लिए जाने पर किसान अपने साथ जमीन से संबंधित तीन कागजातों मे से एक अवश्य लेकर जाय. जिनमें सीओ द्वारा निर्गत भूमि स्वामी प्रमाण पत्र या हाल का मालगुजारी रसीद या किसान क्रेडिट कार्ड शामिल है. वहीं किसानों के पहचान से संबंधित 5 कागजातों मे से एक साथ ले जायें. जिनमें किसानों का फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र या बैंक पासबुक की छाया प्रति या किसान क्रेडिट की छाया प्रति या ड्रायविंग लाईसेंस या भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य दस्तावेज शामिल है.
कब तक होगी धान खरीद
राज्य खाद्य निगम द्वारा दो तिथियों में धान अधिप्राप्ति की तिथि घोषित की गयी है. पहले तिथि 15 नवंबर से प्रारंभ है. एवं दूसरी तिथि एक दिसंबर से प्रारंभ होगी. बांका जिला में 1 दिसंबर 2016 से धान अधिप्राप्ति की शुरूआत होगी. जो 31 मार्च 2017 तक चलेगी.
किसानों का हो रहा पंजीकरण
धान अधिप्राप्ति के लिए जिले भर के किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण सहकारिता विभाग द्वारा कराया जा रहा है. यदि पंजीकरण में किसी भी प्रकार की कठिनाई किसानों को आती है तो वो सीधे जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्या को दूर कर सकते है.
इन किसानों का होगा पंजीकरण
जिले भर के वैसे किसान जो स्वयं अपनी जमीन पर खेती करते है और अधिकतम डेढ़ सौ क्विंटल धान उवजाते है. तथा वैसे किसान जो दूसरे के जमीन पर खेती करते है वो संबंधित किसान सलाहकार या वार्ड सदस्य से प्राप्त प्रमाण पत्र के आधार पर अधिकतम 50 क्विंटल धान उपजाने पर पंजीकरण कराकर पैक्स या व्यापार मंडल को धान की बिक्री कर सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें