झाझा : एसबीआइ के एक ग्राहक से यूटीआई का अधिकारी बताकर खाता संख्या, एटीएम संख्या व गोपनीय पिन मांगकर अवैध निकासी का एक मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़ित ने प्रखंड क्षेत्र के हथिया पंचायत के अम्बा निवासी विदेशी शर्मा के पुत्र त्रिलोकी शर्मा ने बताया कि 26 नवम्बर को मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति काल आया.
जिसमें उक्त व्यक्ति ने बताया कि हम यूटीआई अधिकारी बोल रहे हैं.आप अपना बैंक खाता संख्या,एटीएम संख्या व उसका गोपनीय पिन कोड बताएं ताकि आपके खाता को अपटूडेट किया जा सके. पीड़ित ने बताया मैंने अपना खाता संख्या,एटीएम संख्या व गोपनीय पिन भी बता दिया. तभी मेरे मोबाइल पर 201,1500 व 1100 रुपये की निकासी का संदेश आया. जब हमने अपने यूटीआइ कार्यकर्ता से बात की तो बोला नहीं आपके यूटीआइ खाते में कोई पैसा जमा नहीं हुआ है.