गाड़ी लॉक कर चालक भागने में कामयाब
Advertisement
शराब लदा मारुति वैन जब्त अपराध . कटोरिया पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
गाड़ी लॉक कर चालक भागने में कामयाब कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत राजबाड़ा के निकट रविवार की शाम पुलिस ने अवैध शराब लोड एक मारूति वैन (बीआर08पी/1048) को जब्त करने में सफलता हासिल की. हालांकि वाहन चेकिंग कर रही पुलिस दल को देखने के साथ ही चालक गाड़ी को लॉक कर […]
कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत राजबाड़ा के निकट रविवार की शाम पुलिस ने अवैध शराब लोड एक मारूति वैन (बीआर08पी/1048) को जब्त करने में सफलता हासिल की. हालांकि वाहन चेकिंग कर रही पुलिस दल को देखने के साथ ही चालक गाड़ी को लॉक कर भाग निकलने में सफल रहा. काफी मशक्कत के बाद उक्त गाड़ी के लॉक को तोड़ कर थाना लाया गया. जब्त मारूति वैन से चार पेटी विदेशी शराब बरामद हुई है.
जिसे प्लास्टिक की बोरी में बंद कर सीट के नीचे रख कर चादर से ढंक दिया गया था. चेकिंग अभियान में कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व सअनि सुरेश पंडित सैप जवानों के साथ शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त वाहन के मालिक व चालक के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रहा है.
नोट जब्त होने की फैलायी अफवाह
कटोरिया के राजबाड़ा से शराब लोड पिकअप वैन जब्त होने की कार्रवाई की बजाय बाजार में नोट जब्त होने की भी अफवाह फैलायी गयी. कुछ अफवाह बाज युवकों ने राजबाड़ा से मारूति कार को थाना ले जाने के क्रम में कटोरिया चौक पर भी जबरन रोकने का प्रयास किया. साथ ही थाना के गेट पर पहुंच कर हो-हल्ला भी मचाया. हंगामा कर रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़ कर भगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement