विरोध. शिक्षकों ने अपमान दिवस के रूप में मनाया शिक्षक दिवस
Advertisement
भूख हड़ताल कर दिया धरना
विरोध. शिक्षकों ने अपमान दिवस के रूप में मनाया शिक्षक दिवस जिले में नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को शिक्षक दिवस को अपमान दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान पूरे जिले से सैकड़ों नियोजित शिक्षक स्थानीय डीइओ कार्यालय में पहुंचे. यहां से नारेबाजी करते हुए बैनर पोस्टरों के साथ समाहरणालय पहुंचे व भूख हड़ताल करते […]
जिले में नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को शिक्षक दिवस को अपमान दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान पूरे जिले से सैकड़ों नियोजित शिक्षक स्थानीय डीइओ कार्यालय में पहुंचे. यहां से नारेबाजी करते हुए बैनर पोस्टरों के साथ समाहरणालय पहुंचे व भूख हड़ताल करते हुए एक दिवसीय धरना दिया.
बांका : शिक्षक दिवस के अवसर पर जहां शिक्षकों को सम्मान मिलता है वहीं जिले के नियोजित शिक्षकों ने उस दिन को अपमान दिवस के तौर पर मनाया. सोमवार को लगातार वर्षा होने के बाद भी पूरे जिले से सैकड़ों की संख्या में नियोजित शिक्षक स्थानीय डीईओ कार्यालय में जुटे. जहां से शिक्षकों ने बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर पोस्टरों के साथ नारेबाजी करते हुए समाहरणालय पहुंचे. शिक्षकों ने भूख हड़ताल करते हुए एक दिवसीय धरना दिया.
ना तो पूर्ण वेतनमान मिला और ना ही सेवाशर्त हुई लागू
इस मौके पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान एवं सेवा शर्त लागू करने की वार्ता राज्य संघ और सरकार के बीच हुई थी लेकिन आज तक ना तो पूर्ण वेतनमान मिला और ना ही सेवाशर्त ही लागू किया गया. जिसके विरोध में राज्यभर में इस दिवस को अपमान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करती है और शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वाह सही तरीके से कर रहे है परंतु सरकार उनका वेतनमान तक नहीं दे रही है. जब तक वेतनमान नहीं मिल जाता है संघ संघर्ष करते रहेगी. इस मौके संघ के महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव ने कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर शिक्षकों की नौ सुत्री मांगे पूरी की गयी तो डीईओ-डीपीओ कार्यालय में तालाबंदी की जायेेगी. जिसके बाद शिक्षकों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी के ओएसडी ब्रजेश कुमार से मिले और उनको मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. शिक्षक अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है.
मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि जब तक वेतनमान एवं राज्यकर्मी का दर्जा नहीं मिल जाता संघ उग्र आंदोलन करते रहेगी. इस भूख हड़ताल में जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव, संयोजक हेमंत दूबे, मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार, विभाकर कुमार विभा, सचिव राम विलास सिंह, प्रमोद कुमार, सरयुग पंडित, सर्वजीत कुमार, उत्तम कुमार झा, राजेश कुमार सिंह, पंकज कुमार, प्रकाश सिंह, बालेश्वर कुमार, नंद कुमार नंद आदि शिक्षक शामिल है. इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ की सदस्या को छोड़कर दो शिक्षक बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ में शामिल हुए. प्रदर्शन में रेणु कुमारी, प्रतिमा देवी, क्रांति कुमारी, मो मुस्तफा, ज्योति कुमारी, अमरेंद्र कुमार सहित कई शिक्षक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement