स्वतंत्रता दिवस. कमिश्नर करेंगे मुख्य कार्यक्रम स्थल पर झंडोत्तोलन
Advertisement
आज शान से लहरायेगा तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस. कमिश्नर करेंगे मुख्य कार्यक्रम स्थल पर झंडोत्तोलन जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम आरएमके उच्च विद्यालय के मैदान होगा. यहां कमिश्नर अजय चौधरी झंडोत्तोलन करेंगे. इस दौरान जिलाधिकारी, एसपी, एसडीपीओ, डीडीसी, डीसीएलआर सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. बांका : स्वतंत्रता दिवस की 69 वीं वर्षगांठ पर आज जिले भर के […]
जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम आरएमके उच्च विद्यालय के मैदान होगा. यहां कमिश्नर अजय चौधरी झंडोत्तोलन करेंगे. इस दौरान जिलाधिकारी, एसपी, एसडीपीओ, डीडीसी, डीसीएलआर सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
बांका : स्वतंत्रता दिवस की 69 वीं वर्षगांठ पर आज जिले भर के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, राजनीतिक पार्टी के कार्यालय, कचहरी, पुलिस कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर झंडोत्तोलन किया जा रहा है. जिले के मुख्य कार्यक्रम आरएमके उच्च विद्यालय के मैदान पर मनाये जा रहे हैं. मुख्य कार्यक्रम स्थल पर कमिश्नर अजय चौधरी झंडोत्तोलन करेंगे. इस दौरान जिलाधिकारी डा निलेश देवरे, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, एसपी डा राजीव रंजन, एसडीपीओ शशि शंकर कुमार, डीडीसी प्रदीप कुमार, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम स्थल पर जिला बल के जवान, महिला बल के जवान, डीएपी, सैप, होमगार्ड, बीएमपी, स्काउट, एनसीसी कैडेट झंडे को सलामी देंगे. एसएस बालिका उच्च विद्यालय की बच्ची राष्ट्रगान गायेगी. इसके अलावे सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर, संत जोसेफ, एसडीओ कार्यालय, पुलिस केंद्र, डीडीसी कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, ब्लू फोकस कार्यालय, बांका क्लब, के आर मिशन स्कूल, फेयर प्राईस डीलर एशोसियेशन संघ, सत्यम शिवम पब्लिक स्कूल सह संयम विकास शिक्षण संस्थान जितारपुर सहित अन्य स्थानों पर झंडोत्तोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement