36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव भक्त बन गये स्पीड बम

अंतिम सोमवारी. कांवरिया पथ में उमड़ रहा आस्था का सैलाब प्रसाद लेने के लिए कतारबद्ध कांवरिये. श्रावणी मेला के अंतिम सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ व फौजदारी बाबा पर जलार्पण के लिए कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ चल रही है. समूचे रास्ते में शिव के प्रति श्रद्धा, भक्ति व आस्था का सैलाब उमड़ रहा […]

अंतिम सोमवारी. कांवरिया पथ में उमड़ रहा आस्था का सैलाब

प्रसाद लेने के लिए कतारबद्ध कांवरिये. श्रावणी मेला के अंतिम सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ व फौजदारी बाबा पर जलार्पण के लिए कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ चल रही है. समूचे रास्ते में शिव के प्रति श्रद्धा, भक्ति व आस्था का सैलाब उमड़ रहा है.
कटोरिया/बांका : अंतिम साोमवारी पर बाबा बाबा बैद्यनाथ व फौजदारी बाबा पर जलार्पण के लिए कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की भीड़ दिख रही है. शनिवार की देर शाम से कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्र के सभी सेवा शिविरों के अलावा सरकारी व प्राइवेट
धर्मशालाओं में कांवरियों की भारी भीड़ जुटने लगी थी. वहीं भागलपुर दुमका मार्ग पर भी बाबा फौजदारी को जलार्पण के लिए शिव भक्त बढ़ते जा रहे थे. इससे पहले रास्ते के जिलेबिया मोड़, टंगेश्वर, सूइया पहाड़, शिवलोक, दांडी आश्रम, आमाटील्हा, लोहटनियां, अबरखा, सतलेटवा, तरपतिया, दुल्लीसार, विश्वकर्मानगर, कुरावा, तुलसीवरण, जमुआ, राजबाड़ा, डुमरिया,
कोल्हुआ, इनारावरण आदि जगहों में केसरिया वस्त्रधारी शिवभक्तों का जमावड़ा लगा रहा. समूचा कच्ची पथ बोलबम व महादेव के जयघोष से गूंजता रहा. कांवर यात्रा के दौरान उंच-नीच, अमीर-गरीब, सेठ-मजदूर आदि का भेद ही मिट गया है. जरूरत पड़ने पर सभी एक-दूसरे को सहारा व मदद देते बाबा की नगरी की ओर बढ़ते जा रहे हैं. कांवरिया मार्ग के सभी सेवा शिविरों में भी शिविरकर्मियों द्वारा कांवरियों की श्रद्धापूर्वक सेवा की जा रही है.
जलाभिषेक की तैयारी पूरी
बौंसी़ सिचाई उपनिवेश स्थित नागेश्वरनाथ मंदिर में पांचवें जलाभिषेक की तैयारी पूरी कर ली गयी है़ इसको लेकर मंदिर की साफ-सफाई व रंगरोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है़ मालूम हो कि सावन की अंतिम सोमवारी को आस्था सेवा समिति बौंसी के युवाओं द्वारा यहां पर भव्य श्रृंगारी पूजन व रुद्राभिषेक किया जाता है़ समिति के सदस्य राहुल कुमार, हरिओम कुमार, विक्की संजय, मुकेश, पंकज, उदीप सहित अन्य ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी वैदिक विधि विधान से पूजन के बाद भक्ति जागरण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें