हादसा. बाइक छोड़ कर चालक घटनास्थल से फरार
Advertisement
बाइक-साइकिल में टक्कर बालक की मौत, सड़क जाम
हादसा. बाइक छोड़ कर चालक घटनास्थल से फरार कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर सूइया ओपी अंतर्गत टोनापाथर गांव के निकट रविवार को बाइक व साइकिल की टक्कर में एक बालक की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने टोनापाथर के निकट सड़क पर जेसीबी मशीन लगाकर आवागमन अवरूद्ध करते हुए करीब एक घंटा तक सड़क […]
कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर सूइया ओपी अंतर्गत टोनापाथर गांव के निकट रविवार को बाइक व साइकिल की टक्कर में एक बालक की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने टोनापाथर के निकट सड़क पर जेसीबी मशीन लगाकर आवागमन अवरूद्ध करते हुए करीब एक घंटा तक सड़क जाम रखा.
कटोरिया : मृत बालक की पहचान अशोक पुझार (12वर्ष) पिता लटलू पुझार ग्राम लोहटनियां के रूप में हुई है. इधर घटना की जानकारी के बाद सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, सहायक अवर निरीक्षक गुप्तेश्वर पांडेय व कटोरिया थाना के सअनि सुरेश पंडित दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. इधर चांदन प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार, धनुवसार मुखिया बिंदु भारती, पूर्व पंसस भोला यादव, विक्की दूबे आदि मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को शांत करने के बाद जाम हटवाया.
मुखिया बिंदु भारती ने पीडि़त परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहटनियां गांव के अशोक पुझार साइकिल से घर जा रहा था. तभी सूइया की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने साइकिल में जोरदार धक्का मार दिया. दुर्घटना के बाद चालक बाइक छोड़ कर मौके से भाग निकला. बाइक चालक की पहचान लालपुर गांव के (हाल निवासी सूइया) प्रमोद वर्णवाल के पुत्र के रूप में हुई है. गंभीर हालत में जख्मी साइकिल सवार को रेफरल अस्पताल लाया गया.
जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद से मृत बालक की मां रूदनी देवी, भाई भासो पुझार, संतोष पुझार व महेश पुझार, बहन सोनी कुमारी व चचेरा भाई योगेंद्र पुझार आदि का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत बालक का पिता मजदूरी हेतु दिल्ली गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया है. बाइक भी जब्त कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement