बांका : बांका में इस बार जिला परिषद अध्यक्ष पद को लेकर खास बात हुई. इस पद के लिए पहले से रेस में शामिल सभी प्रत्याशी आउट हो गये, वह भी बिना एक भी गेंद खेले. इस पद पर इस बार एक नया चेहरा काबिज हुआ. सुनील कुमार सिंह उर्फ सुनील कुमार मंडल के रूप में. वे बेलहर प्रखंड के रहने वाले हैं और इसी प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए हैं. जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचन के पूर्व या इसके बाद भी हुए इस क्षेत्र के लिए वे बिलकुल नया चेहरा हैं.
यहां के ज्यादातर लोग उन्हें जानते तक नहीं. करीब 10 दिन पूर्व जिला परिषद के अध्यक्ष पद के दावेदार के रूप में एकाएक उनका नाम उछला और बाजी ही पलट गयी. वे धूमकेतु की तरह उभरे और धम्म से जिला परिषद अध्यक्ष पद की कुर्सी पर काबिज हो गये. इससे पहले जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के बाद से ही बांका जिले में परिषद के अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए जो दावेदार सामने आ रहे थे उनमें निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता कुमारी के पति कैलाश यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं विधान पार्षद मनोज यादव की पत्नी सिंपल देवी,
विजय किशोर सिंह एवं अर्चना सिंह का नाम शामिल था. अर्चना सिंह ने तो अलबत्ता उपाध्यक्ष पद पर काबिज हो कर बाजी मार ली, लेकिन कैलाश यादव, विजय किशोर सिंह और सिंपल देवी बाहर से ही आउट हो गए. सुनील कुमार सिंह का अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ. इस पद के लिए गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुए चुनाव में उनका एकल नामांकन हुआ. नामांकन के लिए कोई दूसरा सदस्य आगे ही नहीं आया. सिंपल देवी तो सदन से ही अनुपस्थित रही. बाकी अन्य दावेदारों ने अपना नाम ही पेश नहीं किया. उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव जरूर हुआ जिसमें अर्चना सिंह ने बाजी मारी. उन्होंने विजय किशोर सिंह को 2 मतों से पराजित किया. अर्चना सिंह को 13 एवं विजय किशोर सिंह को 11 मत प्राप्त हुए. बांका जिला परिषद में कुल 25 सदस्य हैं. इनमें 24 सदन में उपस्थित थे.