Advertisement
स्कॉर्पियो के धक्के से बालक की मौत
कटोरिया : कटोरिया-सूइया मुख्य मार्ग पर अबरखा व टोनापाथर गांव के बीच लाइन होटल के समीप शुक्रवार को दिन के तीन बजे स्कॉर्पियो के धक्के से एक बालक की मौत हो गयी. मृत बालक की पहचान दिवाकर कुमार (7वर्ष) पिता कामेश्वर यादव ग्राम नावाडीह-बगरा (आनंदपुर ओपी) के रूप में हुई है. दुर्घटना के बाद चालक […]
कटोरिया : कटोरिया-सूइया मुख्य मार्ग पर अबरखा व टोनापाथर गांव के बीच लाइन होटल के समीप शुक्रवार को दिन के तीन बजे स्कॉर्पियो के धक्के से एक बालक की मौत हो गयी. मृत बालक की पहचान दिवाकर कुमार (7वर्ष) पिता कामेश्वर यादव ग्राम नावाडीह-बगरा (आनंदपुर ओपी) के रूप में हुई है. दुर्घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो समेत मौके से कटोरिया की ओर भाग निकलने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार नावाडीह-बगरा गांव निवासी कामेश्वर यादव पंजरपट्टा गांव स्थित अपने रिश्तेदार से एक जोड़ा बैल लेकर घर जा रहे थे.
पीछे-पीछे इकलौता पुत्र दिवाकर बैलों को हांकते आ रहा था. टोनापाथर गांव के निकट लाइन होटल के पास पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने दिवाकर को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे वह सड़क से काफी दूर गड्ढे में जा गिरा. जख्मी दिवाकर को बेहोशी की हालत में रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डाॅ एसडी मंडल ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर मृत बालक के परिजनों में मातम का माहौल है.
पिता ने बताया कि पांच बेटी के बाद इकलौता दिवाकर का जन्म हुआ था, जिसे भगवान ने छीन लिया. मृत दिवाकर के पिता कामेश्वर यादव, मां सविया देवी, बहन बिजली देवी, सकली देवी, पारो देवी, जीरा देवी व शोभा कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement