Advertisement
जसीडीह से बांका पहुंचेगी ट्रेन
बांका-जसीडीह रेलखंड. आज होगा बांकावासियों का सपना पूरा पूर्व रेल राज्य मंत्री दिग्विजय सिंह का था ड्रीम प्रोजेक्ट बांका : बांकावासियों का चिर सपना बुधवार को पूरा होगा. बांका और जसीडीह के बीच जंगलों और वादियों में ट्रेन की सीटी गूंजेगी. यह रेलखंड पूर्व रेल राज्यमंत्री और बांका के तत्कालीन सांसद दिग्विजय सिंह का ड्रीम […]
बांका-जसीडीह रेलखंड. आज होगा बांकावासियों का सपना पूरा
पूर्व रेल राज्य मंत्री दिग्विजय सिंह का था ड्रीम प्रोजेक्ट
बांका : बांकावासियों का चिर सपना बुधवार को पूरा होगा. बांका और जसीडीह के बीच जंगलों और वादियों में ट्रेन की सीटी गूंजेगी. यह रेलखंड पूर्व रेल राज्यमंत्री और बांका के तत्कालीन सांसद दिग्विजय सिंह का ड्रीम प्रोजेक्ट था. बांका-जसीडीह रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन की घोषणा के बाद मंगलवार को यहां लोगों की जुबान पर यही चर्चा होती रही कि काश, इस प्रोजेक्ट की सफलता को देखने दादा आज हमारे बीच होते.
बांका जसीडीह रेलखंड पर बुधवार से ट्रेन परिचालन की घोषणा पर पूर्व सांसद पुतुल सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उम्मीद जतायी कि जिले के संपूर्ण हिस्से को रेल यातायात की सुविधा देने के लिए स्वर्गीय दिग्विजय सिंह ने जो सपना संजोया था वे सारी योजनाएं जल्द ही पूरा होंगी.
उनका मतलब मंदारहिल-दुमका-रामपुरहाट रेलखंड, बांका- सुल्तानगंज रेल लाइन, बांका-नवादा वाया भीतिया रेलखंड आदि योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर था. ज्ञात हो कि स्वर्गीय दिग्विजय सिंह ने रेल राज्यमंत्री रहते हुए इन योजनाओं को स्वीकृति दिलायी थी. मंदारहिल- दुमका रेलखंड पर हंसडीहा तक ट्रेनों का परिचालन फिलहाल हो रहा है. दुमका तक ट्रेन परिचालन भी संभवत इसी माह से शुरू होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है.
इधर बांका- सुल्तानगंज रेलखंड पर भी आगे का काम जारी है. बांका- देवघर रेलखंड सुल्तानगंज- देवघर रेल प्रोजेक्ट का ही हिस्सा है. बांका -देवघर के बीच रेलखंड ट्रेन परिचालन के लिए तैयार है. बुधवार से इस पर सीटी गूंजेगी. लेकिन सुल्तानगंज- बांका रेलखंड के क्रियान्वयन में कुछ देरी हुई. जिला प्रशासन को भी उम्मीद है कि जल्दी ही यह परियोजना भी अपना आकार लेगी.
तीन स्टेशनों और छह हॉल्ट पर रुकेगी ट्रेन
रेल मंत्री सुरेश प्रभु बुधवार को रेलवे बोर्ड के कार्यालय से इस रेल लाइन पर ट्रेन परिचालन का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे. फिलहाल इस रेलखंड पर जसीडीह- बांका के बीच एक पैसेंजर ट्रेन से परिचालन की शुरुआत होगी. रेलवे सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को देर शाम तक इस लाइन पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का समय शेडूल जारी नहीं किया जा सका था.
उम्मीद है की देर रात आसनसोल डिवीजन से इस बारे में आवश्यक दिशा निर्देश विभिन्न स्टेशनों को प्राप्त होंगे. फिलहाल जसीडीह से बांका के लिए सुबह 10:15 में पैसेंजर ट्रेन खुलेगी जो 61 किलोमीटर की दूरी तय कर करीब 2 घंटे में दोपहर 12:15 तक बांका पहुंचेगी. बांका से यह ट्रेन कब वापस होगी, यह समय अभी निर्धारित नहीं किया गया है. बांका एवं जसीडीह के बीच ट्रेन तीन स्टेशनों चांदन, कटोरिया तथा करझौसा के अलावा आधे दर्जन हाल्ट पर रुकेगी. बांका-जसीडीह के बीच ट्रेन परिचालन शुरू किये जाने की घोषणा के बाद बांका जंकशन पर मंगलवार को उत्सुक लोगों का दिन भर आना जाना लगा रहा. वे यहां से नई ट्रेन के खुलने और यहां पहुंचने के समय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाह रहे थे.
बांका-जसीडीह रेलखंड पर ट्रेन परिचालन की आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है. बुधवार से इस लाइन पर आसनसोल डिवीजन की एक पैसेंजर ट्रेन चलेगी. ट्रेन जसीडीह से सुबह 10:15 बजे खुलेगी. हलांकि ट्रेन का टाइम शिड्यूल बाद में भी निर्धारित किया जा सकता है. लोगों की सुविधा और जरूरतों को देख कर ट्रेन का टाइम शिड्यूल निर्धारित किये जाने की संभावना है.
सोहराय खाखा, स्टेशन प्रबंधक, बांका जंकशन
वर्ष 2001 में शुरू हुई थी परियोजना
बांका- देवघर रेल परियोजना 477 करोड़ की है. यह सुल्तानगंज- देवघर वाया बांका रेल परियोजना का का ही एक हिस्सा है. वर्ष 2001 में तत्कालीन रेल राज्यमंत्री एवं बांका के सांसद स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की पहल और प्रयास से इस रेल परियोजना को स्वीकृति मिली थी. इसी दौरान बांका- बाराहाट रेलखंड की भी नींव डाली गई थी, जो अगले कुछ वर्षों में पूरी हो गई.
सुल्तानगंज- बाबाधाम रेलखंड पर काम कुछ विलंब से आरंभ हुआ. सुल्तानगंज- बांका रेलखंड पर काफी दिनों तक वन विभाग की अनापत्ति लेने के प्रयास में भी काम अटका रहा. इधर बांका देवघर रेलखंड पर काम जोर शोर से आरंभ हुआ. इस रेलखंड पर चांदन एवं देवघर के बीच ट्रेनों का परिचालन पहले से ही हो रहा है. इधर बांका एवं चांदन के बीच भी काम तेजी से पूरा किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement