नक्सली के नाम पर रंगदारी मांगने का आरोपी धराया फोटो 8 बांका 37 : प्रेसवार्ता में एएसपी अभियान व अन्य प्रतिनिधि4बेलहर थाना क्षेत्र के अतंगिया गांव के मंटा यादव उर्फ विजय यादव को पुलिस ने बेलहरनी नदी पुल के पास से छापामारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया. इस पर साहबगंज बाजार के व्यवसायी शंकर साव से नक्सली के नाम पर 30 लाख रंगदारी फोन पर मांगने का आरोप था. इस मामले में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. जुलाई 2015 में ही शंकर साव को 30 लाख रुपया गंगटा जंगल में पहुंचाने की धमकी मिला था. मालूम हो कि इससे पूर्व भी मंटा यादव पर लक्ष्मीपुर थाना में कांड दर्ज था. इस मामले में भी पूर्व में यह जेल जा चुका है. मंटा यादव नक्सली गतिविधि में भी संलिप्त है. छापामारी अभियान में एएसपी ललन पांडेय, सीआरपीएफ सहायक समादेष्टा गंभीर सिंह, पुअनि अंबिका प्रसाद एवं अभिषेक कुमार शामिल थे. ———–आदर्श आचार संहिता नियमों का करें पालन बेलहर. प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी चिरंजीव पांडेय ने बेलहर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशियों के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार में आदर्श आचार संहिता के नियमों के पालन करने का निर्देश दिया. जिसमें चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी वाहन एवं ध्वनि यंत्र का प्रयोग बिना आदेश के नहीं चलाने, किसी भी प्रकार के परचे, पोस्टर बैनर को सरकारी एवं सार्वजनिक स्थानों पर नहीं लगने एवं किसी भी निजी मकान में भी बिना आदेश का नहीं लगाने का निर्देश दिये. वहीं किसी भी प्रकार के अफवाह के पीछे नहीं जाने तथा अफवाह को रोकने का निर्देश दिया. इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रविंद्र कुमार, प्रत्याशी कंचन सिंह, नरेश पंडित, ललिता देवी आदि उपस्थित थे. ———–नवरात्रा से माहौल हुआ भक्तिमय बेलहर. प्रखंड अंतर्गत चैती नवरात्रा शुक्रवार से प्रारंभ हो गयी. जिसमें बेलहरनी नदी तट पर गंगा धाम मंदिर में मां की पूजा अर्चना कलश स्थापना के साथ शुरू हो गयी. प्रथम पूजा को श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में जुटने लगे. पूजा के साथ ही मंदिरों में भक्ति भजन एवं गीतों से क्षेत्र गुंजायमान रहा.
BREAKING NEWS
नक्सली के नाम पर रंगदारी मांगने का आरोपी धराया
नक्सली के नाम पर रंगदारी मांगने का आरोपी धराया फोटो 8 बांका 37 : प्रेसवार्ता में एएसपी अभियान व अन्य प्रतिनिधि4बेलहर थाना क्षेत्र के अतंगिया गांव के मंटा यादव उर्फ विजय यादव को पुलिस ने बेलहरनी नदी पुल के पास से छापामारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया. इस पर साहबगंज बाजार के व्यवसायी शंकर साव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement