11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में चालक सहित एक जख्मी

सड़क दुर्घटना में चालक सहित एक जख्मी फोटो 8 बांका 4 चालक को इलाज के लिए ले जाते पुलिस, 5 घायल महिला बांका. शहर के नयाटोला मोड़ स्थित उर्दू विद्यालय के समीप शुक्रवार को करीब 3 बजे सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार झारखंड के गोड्डा जिला […]

सड़क दुर्घटना में चालक सहित एक जख्मी फोटो 8 बांका 4 चालक को इलाज के लिए ले जाते पुलिस, 5 घायल महिला बांका. शहर के नयाटोला मोड़ स्थित उर्दू विद्यालय के समीप शुक्रवार को करीब 3 बजे सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार झारखंड के गोड्डा जिला निवासी शांति देवी बांका स्थित नयाटोला में किराये के मकान में रहती है. उनका पति दौना स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. शांति देवी शुक्रवार को अपने 8 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के साथ मार्केट बैंक के काम से जा रहा था. जैसे महिला अपने पुत्र के साथ नयाटोला मोड़ पर पहुंचा की ककवारा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया. जिससे महिला जख्मी होकर बीच सड़क पर गिर गयी. वहीं मोटरसाइकिल चालक भी बाइक को लेकर फेंका गया. स्थानीय लोगों ने उक्त चालक को पकड़ते हुए जम धुनाई कर दी. इस घटना को देख कर स्थानीय व राहगीरों का भीड़ जमा हो गयी. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी. सूचना मिलते ही शहर में गश्ती कर रहे एसआई अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए अपनी वाहन से सदर अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सक एमके पाठक ने दोनों जख्मी का प्राथमिक उपचार किया. मोटरसाइकिल चालक ने अपना पता बौंसी थाना क्षेत्र के फागा गदाल निवासी गुड्डू मंडल बताया. हालांकि मोटरसाइकिल चालक को जख्मी हालात में देख कर शांति देवी के पति ने उक्त चालक को मुक्ति कर देने के लिए पुलिस से गुहार लगायी. पुलिस ने इलाज के बाद दोनों पक्ष से आवेदन लेकर चालक को मुक्त कर दिया. ———————दो दिवसीय रामधुन आयोजित बांका. प्रखंड क्षेत्र के करमा पंचायत अंतर्गत करनाबै गांव स्थित बाबा ब्रह्मदेव स्थान में दो दिवसीय रामधुन संकीर्तन शुक्रवार से शुरू हुई. पिछले कई सालों से यह कार्यक्रम चैती नवरात्र माह में आयोजित होती है. इसे लेकर आस-पास के गांवों में भक्ति का माहौल है. 24 घंटा रामधुन के बाद शनिवार की देर शाम बाबा ब्रह्मदेव स्थान में महा आरती के साथ यह कार्यक्रम संपन्न होगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्रह्मदेव युवा सहित के सदस्य एवं ग्रामीण सहयोग कर रहे है. —————–मृतका के आश्रितों को मिला 20 हजार बांका. शहर के बांका अमरपुर मुख्य मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के पास गुरुवार को ट्रक से कुचल कर महिला की मौत के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शुक्रवार को मृतका के परिजन को सहायता राशि दी. जानकारी देते हुए बांका बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि मृतका अनिता देवी के पति कपिल साह को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत से 20 हजार का चेक दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें