कटोरिया : कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत मुक्ति निकेतन के निकट गुरुवार की दोपहर साढ़े बारह बजे हाइवा ने बाइक में पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में हाइवा से कुचलकर बाइक पूरी तरह से चिपटा हो गया, जबकि चालक दूर फेंका कर सुरक्षित बच गया.
Advertisement
हाइवा के धक्के से बाइक क्षतिग्रस्त
कटोरिया : कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत मुक्ति निकेतन के निकट गुरुवार की दोपहर साढ़े बारह बजे हाइवा ने बाइक में पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में हाइवा से कुचलकर बाइक पूरी तरह से चिपटा हो गया, जबकि चालक दूर फेंका कर सुरक्षित बच गया. घटना की सूचना मिलते ही […]
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती एवं अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पूर्वी कटसकरा पंचायत अंतर्गत गौरा-मांझीडीह गांव निवासी पारस मांझी की बाइक को उसका चचेरा भाई अर्जुन यादव सर्विसिंग हेतु हीरो शोरूम कटोरिया लेकर आया था.
वापस लौटने के क्रम में मुक्ति निकेतन के समीप अलकतरा मिक्स छर्री लोड हाइवा गाड़ी ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक चालक तो सड़क किनारे फेंका कर सुरक्षित बच गया. लेकिन हाइवा से कुचल कर मोटरसाइकिल चिपटा हो गया. क्षतिग्रस्त बाइक को देख कर सभी एक ही स्वर में कह रहे थे ‘जाको राखे साईयां मार सके ना कोय’. घटना के संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement