Advertisement
धोरैया : इंटर के छात्र की गला रेत हत्या
धोरैया : धोरैया थाना क्षेत्र के रब्बीडीह गांव में इंटर के एक छात्र की गला रेत कर हत्या कर दी गयी़ पहले युवक के गले में फंदा डाला गया, फिर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गयी़ घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है़ सुबह ग्रामीण जब शौच के लिये […]
धोरैया : धोरैया थाना क्षेत्र के रब्बीडीह गांव में इंटर के एक छात्र की गला रेत कर हत्या कर दी गयी़ पहले युवक के गले में फंदा डाला गया, फिर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गयी़ घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है़
सुबह ग्रामीण जब शौच के लिये निकले तो गांव के बगल स्थित मिरचीनी नदी के ईंट भट्ठा के पास युवक की लाश देखी़ मामले की सूचना धोरैया थाना पुलिस को दी गयी़ सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अनि संजय ठाकुर, सअनि फिरोज खां पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा मामले की तहकीकात की़ पुलिस ने तफ्तीश के बाद घटना का उद्भेदन करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया.
शौच की बात कह घर से निकला था रोबिन
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रब्बीडीह गांव निवासी धोरैया कॉलेज के इंटर का छात्र शिवनारायण पासवान का 17 वर्षीय पुत्र रोबिन पासवान अपने घर के छत पर अपने दोस्त बमबम के साथ रविवार की रात पढ़ रहा था़ इस दौरान करीब नौ बजे शौच करने की बात कह कर वह अपने घर से निकल गया़ इधर, घरवालों ने सोचा कि रोबिन छत पर पढ़ कर सो गया होगा़ सुबह जब ग्रामीण सहित परिजनों ने नदी में लाश देखा तो हैरान रह गये़
प्रेम पत्र के जरिये हत्यारोपियों तक पहुंची पुलिस
ग्रामीणों व परिजनों ने बताया कि इसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी़ यह बात पुलिस को पच नहीं रही थी़ जिस छत पर रोबिन पढ़ रहा था उस छत से पुलिस ने प्रेम प्रसंग से संबंधित कई लव लेटर बरामद किये़ इसके बाद घटना की गुत्थी परत दर परत सुलझती चली गयी़ तफ्तीश के दौरान पुलिस ने लड़की के पिता रब्बीडीह गांव निवासी पप्पू दास को गिरफ्तार कर लिया़
पुलिस के समक्ष पप्पू दास ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने करीब आधा दर्जन लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है़ घटना के बाद गांव में दहशत एवं तनाव का माहौल व्याप्त है़ पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गांव में छापामारी कर रही है़ सभी अभियुक्त घर छोड़कर फरार हैं.
हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग है़ मृतक का गांव के एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था़ लड़की के परिवारवालों ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया है़ लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है़
शोएब आलम, थानाध्यक्ष, धोरैया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement