भागलपुर / पटना : जदयू विधायक सरफराज आलम पर अभी गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस में छेड़खानी का मामला चल ही रहा है कि जदयू के एक और विधायक के मुश्किल में फंसने की खबर आ रही है. बांका जिले के बेलहर से विधायक गिरधारी यादव पर अपहरण का केस दर्ज हुआ है. जानकारी के मुताबिक गिरधारी यादव पर स्थानीय पैक्स अध्यक्ष के बेटे का अपहरण कर हत्या कर देने का मामला दर्ज हुआ है.
इस मामले को लेकर झारखंड के मोहनपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है जिसमें आठ लोगों पर केस दर्ज हुआ है.मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक पैक्स अध्यक्ष के बेटे सचिन वर्मा गत 17 जनवरी से ही गायब है. जिसके बाद सचिन के पिता प्रहलाद साह ने पुलिस में विधायक सहित और भी कई लोगों को मामला दर्ज कराया है और बेटे को छुड़ाने की गुहार लगाई है. मामला सामने आने के बाद पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.बांका से पूर्व में राजद की टिकट पर गिरधारी सांसद भी रह चुके हैं.