17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 तक करें पोशाक राशि वितरति

बांका : जिलाधिकारी बी कार्तिकेय की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार, डीपीओ स्थापना मो अहसन, डीपीओ एसएसए फैयाज अहमद शमसी एवं डीपीओ साक्षरता जर्नादन विश्वास मुख्य रूप से उपस्थित थे. वहीं बैठक में मध्याह्न् भोजन प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार […]

बांका : जिलाधिकारी बी कार्तिकेय की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार, डीपीओ स्थापना मो अहसन, डीपीओ एसएसए फैयाज अहमद शमसी एवं डीपीओ साक्षरता जर्नादन विश्वास मुख्य रूप से उपस्थित थे.

वहीं बैठक में मध्याह्न् भोजन प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार भी उपस्थित थे. जिलाधिकारी श्री कार्तिकेय ने समीक्षा के क्रम में उपस्थित पदाधिकारी को कहा कि 16-31 दिसंबर तक हर हाल में पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल राशि का वितरण सभी छात्रों को सुनिश्चित होना चाहिए.

साथ ही उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में स्कूलों में पीएचईडी के द्वारा विद्यालय में लगाये चापाकल जो खराब हो गया है, उसकी सूची अविलंब विभाग को दे. साथ ही डीएम श्री कार्तिकेय ने कहा कि तंबाकू निषेध के तहत सूचना का प्रकाशन करे तथा इस धारा में उल्लंघन के बारे में कोटपा को निर्देश देने की बात कहीं. भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए नवसृजित विद्यालय को भूमि उपलब्ध कराने की बात कहीं.

साथ ही इन विद्यालय में शिक्षकों नियुक्त कर इसका दायित्व सौंपा जाये. और आगे की कार्रवाई की जाये. वहीं स्कूलों में अधूरे पड़ेशौचालय, बैठने की व्यवस्था व अधूरी पड़ी व्यवस्था अविलंब पूरी करने का निर्देश भी डीएम श्री कार्तिकेय ने दिया. वहीं सभी सीआरसीसी को अनुश्रवण का दायित्व व सूचना का आदान प्रदान करने की भी बात कहीं. छात्रवृत्ति के बारे में श्री कार्तिकेय ने कहा कि प्रत्येक दिन संकुल को अच्छादित कर उसके आधार पर प्रतिवेदन आवंटित राशि का सत्यापन कर ले ताकि निर्धारित समय पर राशि का भुगतान करे.

वहीं एमडीएम की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि एमडीएम के खाने में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाये. वहीं इस बात का ख्याल रहे कि रसोइया अपने ड्रेस में हो.

किचन भी साफ सुथरा हो. साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भी नये स्कूल बन रहे हो वहां नया लूक देने की कोशिश की जाये.

तथा सभी निरीक्षण प्रतिवेदन योजना का प्रखंड स्तरीय फोटोग्राफ भी साथ संलग्न हो. वहीं जिलाधिकारी ने बाराहाट बीडीओ को बैठक के दौरान बाराहाट कस्तूरबा शिक्षक पर धीमी प्रगति के कारण कार्रवाई करने की बात कहीं. वहीं साक्षरता की समीक्षा करते हुए शहरी झुग्गी झोपड़ी अक्षर आंचल योजना का नया सर्वे कर केंद्र खोलने क ी बात कहीं. वहीं फुल्लीडुमर प्रखंड के वर्षो से फरार चल रहे शिक्षक सोनी कु मारी एवं नदीम असरफ पर कार्रवाई को अंतिम रूप देने की बात कहीं.

बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार, एडीसी संजय कुमार, वीर कुमार, सर्वेश जी, सभी टीएस एवं एमडीएम के आरपी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें