21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजाई व गरम कपड़े में दुबके जिलावासी

रजाई व गरम कपड़े में दुबके जिलावासी फोटो : 13 बांका 12 और 13 : ठंड से बच कर जाती बच्ची व लाइट जला कर चलते वाहन पांच दिनों से ठंड बढ़ गयी है. लोग गरम कपड़े का सहारा ले रहे है और रजाई में दुबके रहते हैं. पारा प्रत्येक दिन नीचे आ रहा है. […]

रजाई व गरम कपड़े में दुबके जिलावासी फोटो : 13 बांका 12 और 13 : ठंड से बच कर जाती बच्ची व लाइट जला कर चलते वाहन पांच दिनों से ठंड बढ़ गयी है. लोग गरम कपड़े का सहारा ले रहे है और रजाई में दुबके रहते हैं. पारा प्रत्येक दिन नीचे आ रहा है. कोहरा के कारण 20 फिट की दूरी भी स्पष्ट नहीं दिख पा रही है. रविवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तथा अधिकतम 22 डिग्री रहा. प्रतिनिधि, बांकाकड़ाके की ठंड के कारण जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्थिति यह है कि लोग सुबह 10 बजे से पहले घर से निकलना नहीं चाहते हैं. गरम कपड़े या रजाई में रहने के अलावे कोई दूसरा विकल्प नहीं है. वहीं दूसरी ओर गरीब अलाव का सहारा ले रहे हैं. हो रहे बीमारजिस प्रकार से ठंड पड़ रही है कि उससे सबसे अधिक परेशानी गरीब लोगों को हो रही है. उनके पास न तो तन ढकने के लिए ढंग का गरम कपड़ा है और न ही सर ढकने के लिए छत है. ऐसे में कड़ाके की ठंड के कारण वे बीमार पड़ रहे हैं. कहते हैं चिकित्सक : चिकित्सा पदाधिकारी एमके पाठक ने बताया कि ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े का उपयोग करें. इसके साथ ही गरम पानी का सेवन करें. किसी भी परिस्थिति में ठंड में बाहर नहीं निकलें और अगर निकलें भी तो गरम कपड़े के बगैर नहीं निकलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें