14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदरसा में हुई ओलामा-ए-काउंसिल बांका की बैठक

मदरसा में हुई ओलामा-ए-काउंसिल बांका की बैठकफोटो है : फोटो संख्या 13 बीएएन 63 बैठक में उपस्थित काउंसिल के पदाधिकारीप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया बाजार के थाना रोड स्थित मदरसा तनवीरूल इस्लाम परिसर में रविवार को ओलामा-ए-काउंसिल बांका की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मौलाना मकबूल साहब ने की़ बैठक में कटोरिया व चांदन प्रखंड के सभी मुसलिम बाहुल […]

मदरसा में हुई ओलामा-ए-काउंसिल बांका की बैठकफोटो है : फोटो संख्या 13 बीएएन 63 बैठक में उपस्थित काउंसिल के पदाधिकारीप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया बाजार के थाना रोड स्थित मदरसा तनवीरूल इस्लाम परिसर में रविवार को ओलामा-ए-काउंसिल बांका की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मौलाना मकबूल साहब ने की़ बैठक में कटोरिया व चांदन प्रखंड के सभी मुसलिम बाहुल गांवों लोगों ने भाग लिया़ इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई़ इसके बाद 24 दिसंबर को पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया़ वहीं समाज से अशिक्षा को दूर कर स्कूल व मदरसा से वंचित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नववर्ष में काउंसिल द्वारा टीम बना कर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया, जबकि बेरोजगारी दूर करने के लिए युवक व युवतियों को व्यवसायिक शिक्षा के तहत विभिन्न प्रकार के हुनर व तालिम दिलाने पर भी विचार-विमर्श हुआ़ मौके पर ओलामा- ए- काउंसिल बांका के अध्यक्ष मुफ्ती कमाल मुस्तफा साहब, सचिव मुफ्ती मोहम्मद मुस्तकीम अहमद साहब, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डाॅ नवाब अंसारी, मौलाना जुनैद रजा, मौलाना हेदायत हुसैन साहब, हाफिज अलाउद्यीन साहब, मौलाना मेराज, सफीकुर्र रहमान, मो ताजउद्यीन, मो हातिम अंसारी, मो तस्लीम अंसारी, मो हातीम, मो आजाद, मो शाहबाज अंसारी, मो शाहजहां आलम, मो सोहराब रजवी, मौलाना गुलाम गौस, हाफिज शराफत साहब, डा खुर्शीद आलम, हाफिज मोनाजिर साहब, मीर अहमद अली, फतेह खान, मोहम्मद जैनुल, अनवारूल हक, मो इकरामुल, मो बालू, मो जावेद, मो सलाम आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें