20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशाखुरानी का शिकार हुआ युवक

नशाखुरानी का शिकार हुआ युवकफोटो है : फोटो संख्या 13 बीएएन 62 पीड़ित युवकप्रतिनिधि, कटोरिया कोलकाता से घर आने के क्रम में कटोरिया प्रखंड के बड़वासिनी गांव निवासी बसंत दास का पुत्र विकास कुमार दास (19 वर्ष) नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया़ पीड़ित युवक को परिजनों ने रविवार रेफरल अस्पताल में भरती कराया, जहां […]

नशाखुरानी का शिकार हुआ युवकफोटो है : फोटो संख्या 13 बीएएन 62 पीड़ित युवकप्रतिनिधि, कटोरिया कोलकाता से घर आने के क्रम में कटोरिया प्रखंड के बड़वासिनी गांव निवासी बसंत दास का पुत्र विकास कुमार दास (19 वर्ष) नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया़ पीड़ित युवक को परिजनों ने रविवार रेफरल अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सक डाॅ नरेश प्रसाद व डाॅ एसडी मंडल ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया़ विकास कोलकाता से ट्रेन पकड़ कर जसीडीह आ रहा था़ रास्ते में ही उसे नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने अपना शिकार बनाते हुए चाय पिलाया़ इसके बाद से वह बेहोश गया. किसी तरह वह जसीडीह स्टेशन उतरकर कटोरिया पहुंचा़ कटोरिया पहुंचते-पहुंचते उसकी हालत गंभीर हो गयी़ परिजनों में रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया़ पीड़ित विकास का बैग तो उसके साथ था, लेकिन उससे सारे रुपये गायब था. —शराब से बिगड़ी युवक की हालतकटोरिया. आनंदपुर ओपी क्षेत्र के उत्तरी बारणे पंचायत अंतर्गत सातो गांव में शनिवार की रात्रि शराब पीने से बाबूलाल हेंब्रम की हालत बिगड़ गयी़ परिजनों ने उसे रेफरल अस्पताल में भरती कराया. रात भर स्लाइन किये जाने के बाद रविवार की सुबह से उसकी हालत में सुधार हुआ़ परिजनों ने बताया कि शराब पीने के कारण बाबूलाल को लगातार उल्टी होने लगा. कुछ देर बाद ही उसकी हालत नाजुक हो गयी़ इसके बाद उसे अस्पताल में भरती कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें