शाहपुर कॉलेज के छात्र ने फांसी लगा कर की खुदकुशीइंटर में पढ़ाई करता था रूपेशछात्र की मानसिक हालत नहीं थी ठीक जगदीशपुर के मोहदीपुर गांव का था रहनेवालाफोटोप्रतिनिधि, जगदीशपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहदीपुर गांव के विजय प्रसाद सिंह के पुत्र रूपेश कुमार (20) ने शनिवार को गांव के पास बगीचे मे एक पेड़ के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. रूपेश अमरपुर के शाहपुर कॉलेज में इंटर का छात्र था. सुबह करीब नौ बजे लोगों ने उसका शव पेड़ से लटकते देखा. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घर से निकला, तो वापस नहीं लौटाछात्र की मानसिक स्थिति ठीक नही थी. वह कभी-कभी अजीब हरकत करने लगता था. उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. शनिवार को वह अपनी मां सरिता देवी से यह कह कर निकला कि वह जल्द ही घर लौट आयेगा. लेकिन, काफी देर तक वह नही लौटा. इसके बाद परिजन उसे ढूंढ़ने निकले. खोजबीन के दौरान वे लोग गांव के ही महादलित टोला के पास बगीचे मे गये, तो वहां पेड़ से रूपेश का शव लटक रहा था. उसे नीचे उतारा गया. रूपेश विजय प्रसाद सिंह का एकमात्र पुत्र था. वह अपने तीन भाई बहनों मे सबसे बड़ा था. उसकी मौत से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. शुक्रवार को महादेव सिंह कॉलेज के छात्र ने लगायी थी फांसीबता दें कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ही जमगांव निवासी अनिरुद्ध मंडल के 20 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार महतो ने शुक्रवार को फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी. वह महादेव सिंह काॅलेज मे बीए पार्ट वन का छात्र था.
BREAKING NEWS
शाहपुर कॉलेज के छात्र ने फांसी लगा कर की खुदकुशी
शाहपुर कॉलेज के छात्र ने फांसी लगा कर की खुदकुशीइंटर में पढ़ाई करता था रूपेशछात्र की मानसिक हालत नहीं थी ठीक जगदीशपुर के मोहदीपुर गांव का था रहनेवालाफोटोप्रतिनिधि, जगदीशपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहदीपुर गांव के विजय प्रसाद सिंह के पुत्र रूपेश कुमार (20) ने शनिवार को गांव के पास बगीचे मे एक पेड़ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement