10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में छाया रहा शक्षिा विभाग में धांधली का मुद्दा

बैठक में छाया रहा शिक्षा विभाग में धांधली का मुद्दाफोटो नंबर 12 बांका 7 और 8 : बैठक की तसवीर प्रतिनिधिधोरैया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख अन्नु आर्या व संचालन बीडीओ गरुदेव प्रसाद गुप्ता ने किया़ बैठक में गत बैठक की चर्चा करते हुए […]

बैठक में छाया रहा शिक्षा विभाग में धांधली का मुद्दाफोटो नंबर 12 बांका 7 और 8 : बैठक की तसवीर प्रतिनिधिधोरैया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख अन्नु आर्या व संचालन बीडीओ गरुदेव प्रसाद गुप्ता ने किया़ बैठक में गत बैठक की चर्चा करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की गयी़ बैठक में शिक्षा विभाग में हुए धांधली का मुद्दा छाया रहा़ सदन में उपस्थित मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों ने मध्य विद्यालयों में बैंच व डेस्क की खरीदारी में हुए धांधली की बात करते हुये बीइओ ऋषिकांत सिंह से जवाब-तलब किया़ उप प्रमुख असलम खान व पंसस उमाशंकर ठाकुर ने कहा कि बैंच व डेस्क की खरीदारी की सूचना शिक्षा समिति सदस्यों को दिये बगैर सिर्फ वाउचर की खरीदारी कर राशि को गोलमाल कर दिया गया है, जिस पर बीइओ ने कहा कि कुछ विद्यालयों द्वारा उपयोगिता जमा कर खरीदारी के लिए फर्नीचर बनाने वाले को ऑर्डर दिया गया है़ मुखिया संघ के अध्यक्ष परवेज अख्तर ने कहा कि प्रखंड के कुछ सीआरसीसी द्वारा शिक्षकों से अवैध राशि की उगाही डरा धमका कर की जा रही है़ इस पर रोक लगाना है़ बीडीओ ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. मुखिया शम्स तबरेज आलम ने हिरंबी विद्यालय में बने भवन में प्रभारी द्वारा अनियमितता बरते जाने की शिकायत की . सदस्यों ने किसी मामले को लेकर बीइओ पर फोन नहीं उठाने का भी आरोप लगाया़ पंसस मनोज मंडल ने शिक्षक नियोजन में अभ्यर्थियों द्वारा जमा किये गये टीइटी प्रमाण पत्र को लौटाने के नाम पर नियोजन कर्मियों द्वारा पैसा लेने का आरोप लगाया़ सदस्यों ने जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा अनाज कम देने की भी बात कही़ इस पर एमओ मिथिलेश झा ने जांच कर वैसे डीलरों पर कार्रवाई की बात कही़ मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह ने मथुरापुर आंगनबाडी केंद्र पर सेविका की बहाली में हुये धांधली का मुद्दा उठाया़ बताया गया कि उक्त सेविका बिहार व झारखंड दोनों की निवासी है तथा उसका दोनों जगह वोटर लिस्ट में नाम है़ सीडीपीओ रेणु मिश्रा ने जांच करने की बात कही़ मौके पर बैठक में बीएओ मनोज कुमार सिंह, बीपीआरओ बाल मुकुंद गौतम, चिकित्सा पदाधिकारी प्रेम राज बहादुर, बीसीओ सुनील मंडल, प्रधान सहायक दिलीप कुमार झा, मुखिया शिव नारायण सिंह, सुरेश कापरी, उमेश रजक, किरण सिंह, मंजू देवी, पंसस रजनीश कुमार, मनोज कुमार मंडल आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें