मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सब फोटो : 12 बांका 14 और 15 : कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे बौंसी.गुरुधाम स्थित एसवीपी विद्याविहार बौंसी का तीसरा वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. आयोजन को लेकर विद्यालय परिसर में सुबह से उत्सवी माहौल था. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के चेयरपर्सन प्रेमलता सिंह व एक्जक्यूटिव डायरेक्टर रणविजय सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. वहीं गुरुधाम के वर्तमान आचार्य प्रभात कुमार सान्याल व संस्कृत कॅालेज गुरुधाम के प्राचार्य रतीश चंद्र झा, मैनेजिंग डायरेक्टर शोभा सिंह सहित अन्य अतिथियों ने विद्यालय के संस्थापक के चित्र पर पुष्प चढ़ाया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर रणविजय सिंह ने कहा कि महान शिक्षाविद् स्व विकोदर सिंह के द्वारा स्थापित विद्याविहार पूर्व बिहार के साथ-साथ झारखंड में भी शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है. वे एक महान विद्वान, विचारक व लेखक थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि हमें उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए. अभिभावकों से आग्रह किया कि आपका दायित्व भी है कि स्कूल में क्या पढ़ाई हुई इसकी सारी जानकारी बच्चों से अवश्य लें और अगर कोई सुधार की जरूरत है तो हमें भी बताएं. वहीं छात्र छात्राओं को नसीहत देते हुए कहा कि आपके लिये यह समय मेहनत करने का है, ताकि आप अपनी खुशियां ले सको. वहीं विद्यालय के प्राचार्य बीडी सिंह ने भी सभा को संबोधित किया एवं आगंतुकों का स्वागत किया. मौके पर बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, एसएस विद्याविहार दुमका के सचिव निशांत विक्रम, एसकेपी विद्याविहार भागलपुर के प्रिंसिपल श्रीकांत सिंह, एसवीपी बौंसी के शशिकांत विक्रम, बगडूंबा पंचायत के मुखिया श्रवण कुमार यादव सहित काफी संख्या में अभिभावक व शिक्षकगण मौजूद थे. बच्चे की कलाकारी देख कर भावविभोर हुए अभिभावक फोटो : 12 बांका 16 और 17 : उपस्थित अभिभावक व कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे बौंसी. एसवीपी विद्याविहार के वार्षिकोत्सव पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. वर्ग नवम की आकांक्षा और वर्ग चतुर्थ की शालिनी द्वारा प्रस्तुत मोनो एक्टिंग सेव गर्ल चाइल्ड की प्रस्तुती से दर्शकों की आंखें नम हो गयी. कार्यक्रम के माध्यम से नन्ही बच्ची ने अपनी मां से कहा है कि मां मैं तुम पर बोझ नहीं बनुंगी आपके साथ रहकर आपका सहारा बनुंगी. ओ रि चिड़िया नन्हीं सी चिड़िया अंगना में फिर से आ जाओ गीत के माध्यम से लोगों से कन्या भ्रुण हत्या रोकने की अपील की. कार्यक्रम की शुरुआत गणेष वंदना से हुई. वर्ग नवम की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी. इसके बाद कार्यक्रम में मैया यशोदा तेरा कन्हैया पर छोटे छोटे वर्ग बच्चों की प्रस्तुती ने सबका मन मोह लिया. सुशांत, बादल आर्या, हर्षिता मिधुना व निधुन, आयुष ने सामूहिक नृत्य किया. वर्ग आठ, नौ एवं दशम के छात्रा श्रेया, अवंतिका, श्रद्घा, पल्लवी श्री, एकता पाठक ने बाहुबली फिल्म के गाने पर नृत्य किया गया. छोटे छोटे बच्चों द्वारा लकड़ी की काठी की प्रस्तुती की गयी. देशभक्ति में सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा पर छठी-सातवीं और आठवीं के पवन आषीष राहुल विशाल सुमित, अभिषेक सत्यम, रोहन सहित अन्य बच्चों ने भाव नृत्य की प्रस्तुति दी. इसके बाद रामलीला के गाने पर प्रथम वर्ग के आयुष दुसरी के सुशांत बादल, कृष, अभिषेक, और वर्ग तीन के मनीष ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया. रिकार्डिंग डांस धूम मचाले धूम पर वर्ग चार, छह और आठ के छात्रों ने अपनी प्रस्तुति दी.प्रेम रतन धन पायो पर पल्लवी, अवंतिका, श्रेया, अरसा, ने नृत्य किया. कार्यक्रम का संचालन मो फरहान और शिवांगी जायसवाल ने किया.
BREAKING NEWS
मनाया गया वद्यिालय का वार्षिकोत्सब
मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सब फोटो : 12 बांका 14 और 15 : कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे बौंसी.गुरुधाम स्थित एसवीपी विद्याविहार बौंसी का तीसरा वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. आयोजन को लेकर विद्यालय परिसर में सुबह से उत्सवी माहौल था. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के चेयरपर्सन प्रेमलता सिंह व एक्जक्यूटिव डायरेक्टर रणविजय सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement