ससुराल से विवाहिता फरार कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत कालीगढ़ी गांव से 22 नवंबर रविवार की रात्रि एक विवाहिता ससुराल से फरार हो गयी है़ घटना के संबंध में फरार हुई विवाहिता सुमा देवी (18 वर्ष) की सास शकुंतला देवी पति बरुण रमानी ने बुधवार को थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करायी़ सास ने बताया कि उसके बड़े पुत्र किशोर कुमार रमानी की शादी एक वर्ष पूर्व झारखंड के दुमका जिला के तालझारी थाना क्षेत्र के कतरिया गांव निवासी गणेश रमानी की पुत्री सुमा देवी के साथ हुई थी़ विवाहिता सुमा देवी का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है, जबकि ससुर बैंगलोर में रहते हैं. गत रविवार की रात्रि घर के सभी सदस्य आम दिनों की तरह खाना खा सो गये़ सुबह जगने पर पाया कि पतोहू सुमा देवी घर में नहीं है़ कमरे का बक्सा खुला पड़ा है़ उसके सारे कपड़े व जेवर भी गायब थे़ शकुंतला देवी ने बताया कि सुमा के मायके कतरिया फोन करने पर पहले बताया गया कि यहां नहीं पहुंची है, अब मोबाइल ही स्वीच-ऑफ कर दिया गया है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़
BREAKING NEWS
ससुराल से विवाहिता फरार
ससुराल से विवाहिता फरार कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत कालीगढ़ी गांव से 22 नवंबर रविवार की रात्रि एक विवाहिता ससुराल से फरार हो गयी है़ घटना के संबंध में फरार हुई विवाहिता सुमा देवी (18 वर्ष) की सास शकुंतला देवी पति बरुण रमानी ने बुधवार को थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करायी़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement