आपसी विवाद में दो पक्षों में झड़प, दंपति समेत तीन घायल फोटो है : फोटो संख्या 21 बीएएन 63 व 64 जख्मी दंपतिप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया थाना क्षेत्र के मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत थेबरी गांव में शनिवार की दोपहर दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर झड़प हो गयी़ इसमें एक पक्ष से दंपति समेत तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये़ परिजनों के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया़ जहां चिकित्सक डॉ विनोद कुमार एवं डॉ रवींद्र कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया़ जख्मी लोगों में जहदेव यादव (55वर्ष), उसका पुत्र कैलाश यादव (24वर्ष) व पतोहू सुनीता देवी (20वर्ष) हैं. घटना के संबंध में कैलाश यादव द्वारा अपने गोतिया के चुटर यादव, बंगाली यादव, गुडि़या देवी व राजकुमारी देवी के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है़ जख्मी कैलाश यादव ने बताया कि उक्त सभी अभियुक्त मेरे घर के सामने स्थित चापाकल पर स्नान कर रहे थे़ इसी दौरान वे सभी गाली-गलौज भी कर रहे थे़ गाली देने से मना करने पर लाठी एवं भाला से मारपीट करना शुरू कर दिया़ बचाने दौड़ी पत्नी सुनीता देवी एवं पिता जहदेव यादव को भी मारपीट कर घायल कर दिया़ मारपीट में दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है़ जिसे उपचार हेतु बांका ले जाया गया है़ घटना की जानकारी के बाद मोथाबाड़ी सपरंच हलीम अंसारी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल पूछा़
आपसी विवाद में दो पक्षों में झड़प, दंपति समेत तीन घायल
आपसी विवाद में दो पक्षों में झड़प, दंपति समेत तीन घायल फोटो है : फोटो संख्या 21 बीएएन 63 व 64 जख्मी दंपतिप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया थाना क्षेत्र के मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत थेबरी गांव में शनिवार की दोपहर दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर झड़प हो गयी़ इसमें एक पक्ष से दंपति समेत तीन लोग बुरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement