24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्फि पंजी पर टीएचआर वितरण करने का आरोप

सिर्फ पंजी पर टीएचआर वितरण करने का आरोप सेविका के खिलाफ बीडीओ व सीडीपीओ को दिया आवेदनफोटो है : फोटो संख्या 21 बीएएन 60 शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे लाभुकप्रतिनिधि, कटोरियाप्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत सठियारी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 18 की सेविका के खिलाफ लगभग तीन दर्जन लाभुकों ने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ एवं […]

सिर्फ पंजी पर टीएचआर वितरण करने का आरोप सेविका के खिलाफ बीडीओ व सीडीपीओ को दिया आवेदनफोटो है : फोटो संख्या 21 बीएएन 60 शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे लाभुकप्रतिनिधि, कटोरियाप्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत सठियारी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 18 की सेविका के खिलाफ लगभग तीन दर्जन लाभुकों ने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ एवं सीडीपीओ को दिया है़ जिसमें टीएचआर का वितरण लाभुकों की बजाय सिर्फ रजिस्टर पर ही करने का आरोप लगाया गया है़ बीडीओ प्रेमप्रकाश ने शिकायत करने पहुंचे लाभुकों को जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है़ बीडीओ एवं सीडीपीओ को दिये आवेदन में लाभुकों का आरोप है कि वर्ष 2015 में जनवरी से सितंबर माह तक आंगनगाड़ी केंद्र पर लाभुकों के बीच टेक होम राशन (टीएचआर) का वितरण नहीं किया ही नहीं गया है़ आंगनबाड़ी केंद्र पर लाभुकों के बीच अंडा का भी वितरण नहीं किया जाता है़ सेविका द्वारा सिर्फ रजिस्टर पर ही वितरण दिखा कर कागजी खानापूर्ति कर दी जाती है़ जिसके तहत कार्यालय से भाउचर भी पास करा लिया जाता है़ लाभुकों ने सेविका पर आंगनबाड़ी निगरानी समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का रजिस्टर पर फर्जी हस्ताक्षर व अंगूठे का निशान भी लगाने का गंभीर आरोप लगाये हैं. आवेदन पर लगभग तीन दर्जन लाभुकों एवं ग्रामीणों का हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान हैं. जिसमें जुगल मांझी, प्रदीप मांझी, टोपलाल मांझी, मसोदी मांझी, उपेंद्र कोल, शांति देवी, कुंती देवी, रीना देवी, वीरेंद्र कुमार मांझी, अलखी देवी, ठेसो देवी, नीतू देवी, भारती देवी, रवि कुमार यादव, बुधन यादव, मधु देवी आदि शामिल हैं. इधर सठियारी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सह प्रखंड आंगनबाड़ी सेविका संघ की अध्यक्ष जयश्री जया का कहना है कि उनके द्वारा नियमित रूप से केंद्र पर लाभुकों के बीच टीएचआर का वितरण किया गया है़ कुछ लोग आंगनबाड़ी केंद्र संचालन के एवज में अवैध वसूली की मांग करते हैं. नहीं दिये जाने पर इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें