19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका स्टेशन पर नहीं है रोशनी का प्रबंध

बांका स्टेशन पर नहीं है रोशनी का प्रबंध कुछ दिनों में ही खराब हो गया हाइमास्ट लाइटरेलवे ने अब तक नहीं की है रोशनी की व्यवस्था नगर निगम के अंतर्गत लगाया गया था हाइमास्टफोटो 6 बांका 4 : स्टेशन परिसर में खराब पड़ा हाइमास्ट लाइट, 5 स्टेशन की तसवीर बांका. बांका स्टेशन से रात में […]

बांका स्टेशन पर नहीं है रोशनी का प्रबंध कुछ दिनों में ही खराब हो गया हाइमास्ट लाइटरेलवे ने अब तक नहीं की है रोशनी की व्यवस्था नगर निगम के अंतर्गत लगाया गया था हाइमास्टफोटो 6 बांका 4 : स्टेशन परिसर में खराब पड़ा हाइमास्ट लाइट, 5 स्टेशन की तसवीर बांका. बांका स्टेशन से रात में यात्रा करने वाले यात्री संभल कर आयें व होशियार रहें. यदि रात में बांका स्टेशन से बांका- भागलपुर पैंसेजर ट्रेन पकड़ने जाना हो तो अपने साथ रोशनी का प्रबंध रखें. टॉर्च आदि लेकर जायें. अन्यथा अंधेरे में दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. उचक्के भी आपको हानि पहुंचा सकते हैं.मालूम हो कि बांका रेलवे स्टेशन परिसर में रात्रि में चारों ओर अंधेरा रहता है. रोशनी का मुकम्मल व्यवस्था नहीं है. हालांकि कुछ वर्ष पूर्व बांका की तत्कालीन सांसद पुतुल कुमारी द्वारा स्टेशन परिसर में हाइमास्ट लाइट लगवाया गया था. लेकिन लगने के कुछ माह बाद ही यह खराब हुआ. जो आज तक बंद है. इस ओर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं गया है. जबकि बांका से भागलपुर जाने के लिए बांका लोकल पैसेंजर ट्रेन ही रात में अंतिम विकल्प है. अंधेरा होने के बाद बांका से कोई सवारी वाहन भागलपुर नहीं जाता है. वाहन रिजर्व करना होता है अथवा ट्रेन का ही सहारा लेना होता है. रात में बांका भागलपुर पैसेंजर ट्रेन में सवारी करने वाले यात्रियों की अच्छी तादाद रहती है. बावजूद इसके रेलवे स्टेशन में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. विभाग उदासीन बना हुआ है. व्यवस्था पर किसी का नहीं है ध्यानबांका रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन हजारों यात्री यात्रा करते हैं. इसमें जनप्रतिनिधि से लेकर मंत्री व अधिकारी भी शामिल रहते हैं. लेकिन इस ओर किसी भी या अधिकारी का ध्यान नहीं है. कहते हैं रेल यात्रीबांका रेलवे स्टेशन से रात्रि के समय में यात्रा करने वाले बांका नगर पंचायत के करहरिया रोड निवासी कृष्ण प्रसाद, सोनू कुमार, मोनु कुमार सहित अन्य ने बताया कि प्राय बांका- भागलपुर पैसेंजर ट्रेन से भागलपुर जाना होता है लेकिन स्टेशन पर घोर अंधेरा होने कारण काफी परेशानी होती है. स्टेशन परिसर में हाइमास्ट लाइट लगा तो लेकिन सिर्फ दिखावा है यह लाइट चालू होने के साथ ही बंद हो गया था जो आज तक बंद पड़ा है. हालांकि हाइमास्ट लाइट में नगर पंचायत द्वारा बिजली का कनेक्शन करवाया गया था ओर इसके रख-रखाव व जिम्मेवारी भी इन्हीं के ऊपर थी. लेकिन नगर पंचायत इस मामले पर गंभीर नहीं है. कहते हैं स्टेशन मास्टरइस संबंध में स्टेशन मास्टर एस खाका ने बताया कि हाइमास्ट लाइट के रख-रखाव की जिम्मेवारी हमारे क्षेत्र अंतर्गत नहीं है. इसकी देख-रेख नगर पंचायत के हाथों में है. हालांकि स्टेशन परिसर में सोलर लाइट से काम करने योग्य रोशनी का प्रबंध किया गया है. रोशनी की विशेष व्यवस्था के लिए विभाग को लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें